किरीबुरु : गुवा पुलिस ने कोयला लदे तीन हाइवा को पकड़ा, चालकों में रोष

Kiriburu (Shailesh Singh) : मध्यप्रदेश से कोयला लेकर बड़ाजामदा स्थित श्री बालाजी प्लांट जा रहे कोयला लोड तीन हाइवा को गुवा पुलिस ने बराईबुरु स्थित हाथी चौक के पास से 27 अक्टूबर की दोपहर 2 बजे पकड़ कर गुवा थाना ले गई. गुवा पुलिस की इस कार्यवाही से तीनों हाइवा के चालकों में भारी नाराजगी […] The post किरीबुरु : गुवा पुलिस ने कोयला लदे तीन हाइवा को पकड़ा, चालकों में रोष appeared first on lagatar.in.

Oct 28, 2024 - 17:30
 0  2
किरीबुरु : गुवा पुलिस ने कोयला लदे तीन हाइवा को पकड़ा, चालकों में रोष

Kiriburu (Shailesh Singh) : मध्यप्रदेश से कोयला लेकर बड़ाजामदा स्थित श्री बालाजी प्लांट जा रहे कोयला लोड तीन हाइवा को गुवा पुलिस ने बराईबुरु स्थित हाथी चौक के पास से 27 अक्टूबर की दोपहर 2 बजे पकड़ कर गुवा थाना ले गई. गुवा पुलिस की इस कार्यवाही से तीनों हाइवा के चालकों में भारी नाराजगी व आक्रोश है. पुलिस द्वारा पकडे़ गये कोयला लदे वाहन ओडी09पी-6452 के चालक लक्ष्मी साहनी, ओडी09पी-6480 के चालक महफूज आलम तथा वाहन संख्या ओडी09पी-1780 के चालक एहसान खान ने बताया कि 24 अक्टूबर को मध्यप्रदेश के सिंगरौली स्थित निगाही कोल शॉप से तीनों हाइवा लोड हुआ है.

इसे भी पढ़ें : वक्फ संशोधन संयुक्त समिति की बैठक का बहिष्कार किया विपक्षी सांसदों ने, फिर लौटे..   

बड़ाजामदा स्थित श्री बालाजी प्लांट में कोयला गिराना था, लेकिन उक्त प्लांट में पहुंचने से लगभग 7-8 किलोमीटर पहले ही कोयला लदे तीनों हाइवा को 27 अक्टूबर की दोपहर लगभग दो बजे बराईबुरु स्थित हाथी चौक के पास गुवा पुलिस पकड़कर अपने साथ गुवा थाना ले गई और अभी तक तीनों वाहन को नहीं छोड़ा है. उन्होंने बताया कि तीनों हाइवा का वेबिल चालान 27 अक्टूबर की रात 12 बजे रात तक वैध है. वेबिल चालान को दिखाने के बाद भी तीनों हाइवा को नहीं छोड़ा जा रहा है, जो गलत है. पुलिस कह रही है कि इसके लिये डीएसपी से बात करो. उसने कहा कि गुवा पुलिस बेवजह परेशान कर रही है. तीनों वाहनों में गलत व अवैध कोयला लोड नहीं है तथा तमाम कागजात सही हैं. दूसरी ओर गुवा थाना प्रभारी से सम्पर्क करने पर उन्होंने कहा कि इस बावत एसडीपीओ ही बता सकते हैं.

The post किरीबुरु : गुवा पुलिस ने कोयला लदे तीन हाइवा को पकड़ा, चालकों में रोष appeared first on lagatar.in.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow