किरीबुरू : अभिषेक को तमिलनाडु से सुरक्षित लाने की मां ने पुलिस अधिकारियों से लगाई गुहार

Kiriburu (Shailesh Singh) : किरीबुरु के करुवा हाटिंग निवासी अभिषेक करुवा (24 वर्ष), पिता राजेश करुवा, 4 माह पूर्व तमिलनाडु रोजगार करने गए थे. वर्तमान समय में यह युवक एक समस्या से घिरकर अपनी जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर रहा है. अभिषेक करुवा तमिलनाडु में कहां और किसके पास जिंदगी का जंग लड़ […]

Jun 13, 2024 - 17:30
 0  4
किरीबुरू : अभिषेक को तमिलनाडु से सुरक्षित लाने की मां ने पुलिस अधिकारियों से लगाई गुहार

Kiriburu (Shailesh Singh) : किरीबुरु के करुवा हाटिंग निवासी अभिषेक करुवा (24 वर्ष), पिता राजेश करुवा, 4 माह पूर्व तमिलनाडु रोजगार करने गए थे. वर्तमान समय में यह युवक एक समस्या से घिरकर अपनी जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर रहा है. अभिषेक करुवा तमिलनाडु में कहां और किसके पास जिंदगी का जंग लड़ रहा है. उसकी स्पष्ट जानकारी नहीं मिल रही है. अभिषेक की मां रीता करुवा अपने बेटे की सुरक्षित वापसी को लेकर परेशान है. वह किरीबुरु की मुखिया पार्वती किड़ो के माध्यम से सांसद जोबा माझी व अन्य पुलिस अधिकारियों से गुहार लगाई है तथा उच्च पुलिस अधिकारियों से गुहार लगाने चाईबासा जाने वाली है.

इसे भी पढ़ें : बहरागोड़ा : श्राद्धकर्म में मुखिया ने किया आर्थिक सहयोग

बेटे ने कहा मां अब मैं जिंदा नहीं बच पाऊंगा

रीता करुवा ने बताया कि बेटा अभिषेक करुवा चार माह पूर्व रोजगार हेतु तमिलनाडु गया था. पहले उससे हमेशा बातचीत होती थी. लेकिन कुछ दिनों से बातचीत बंद हो गई है. बीते दिनों एक अज्ञात युवती का बीडियो कॉल आया उसमें वह मेरे बेटा को एक कमरे में गंभीर स्थिति में बीमार पडे़ होने की जानकारी दी. बेटे ने सिर्फ हल्की सी बात की कि मां अब मैं जिंदा नहीं बच पाऊंगा. उसके बाद वह बेहोश हो गया. फोन करने वाली युवती दो-चार बार अलग-अलग दिन व समय में हमसे बात की. वह अपनी तस्वीर नहीं दिखाती है. वह यह भी नहीं बता रही है कि बेटा कहां है तथा उसे क्या बीमारी है. किस कंपनी में कार्य करता था, उसकी खराब स्थिति की वजह क्या है आदि. बेटा अभिषेक के गुप्तांग के पास पट्टी लगा था.

इसे भी पढ़ें : आदित्यपुर : सीआरपीएफ जवान की देर रात सड़क दुर्घटना में मौत

बेटा गलत रास्ते पर अग्रसर था

वह एक बेड पर पड़ा दिख रहा था. रीता करुवा ने बताया कि वह काफी गरीब है. मेरा बेटा बेरोजगार था. वह छोटे अपराध जैसे चोरी की राह पर अग्रसर हो रहा था, जिस कारण उसे गलत रास्ते पर जाने से रोकने हेतु किरीबुरु के पूर्व थाना प्रभारी उसे रात में शहर की चौकीदारी करने के लिए लगाए थे. वह ईमानदारी से चोकीदारी कर रहा था, लेकिन लोगों से जब पैसा मिलना बंद हो गया तो काम छोड़ दिया. आज उसकी यह हालत कैसे हुई, वह कहां तथा किस स्थिति में है, वह युवती कौन है आदि कोई भी स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पा रही है.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow