किसानों की समस्याओं को सरकार तक पहुंचाएंगेः मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की

Ranchi: दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल का किसान मेला सह प्रदर्शनी का आयोजन अमर शहीद वीर बुधु भगत की जन्म स्थली चान्हो के सिलागाई में शनिवार को किया गया. मुख्य अतिथि के रूप में सहकारिता मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की शामिल हुई. अतिथियों ने अमर शहीद वीर बुधु भगत की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. मुख्य अतिथि सहकारिता मंत्री […]

Jan 19, 2025 - 05:31
 0  1
किसानों की समस्याओं को सरकार तक पहुंचाएंगेः मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की

Ranchi: दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल का किसान मेला सह प्रदर्शनी का आयोजन अमर शहीद वीर बुधु भगत की जन्म स्थली चान्हो के सिलागाई में शनिवार को किया गया. मुख्य अतिथि के रूप में सहकारिता मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की शामिल हुई. अतिथियों ने अमर शहीद वीर बुधु भगत की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. मुख्य अतिथि सहकारिता मंत्री ने किसान मेला सह प्रदर्शनी का उदघाटन किया. मेले में 50 से अधिक स्टॉल लगे थे. मंत्री ने निरीक्षण कर किसानों से उनके उत्पाद की जानकारी ली.

मंत्री ने कहा कि किसानों से सीधा संपर्क कर, उनकी समस्याओं को सरकार तक पहुंचाने का काम करूंगी. कहा कि गुमला, लोहरदगा, खूंटी के किसान बेहतर कार्य कर रहे हैं. यहां की दीदियां बहुत मेहनती हैं लेकिन मांडर पीछे है. विभाग के अधिकारी मांडर को रांची व शहर का हिस्सा मान कर योजना नहीं बनाते है. किसानों को आपस में संवाद करना जरूरी है, तब जान पायेंगे की गुमला क्या कर रहा है. लोहरदगा क्या कर रहा, खूंटी के किसानों ने नया क्या किया. आज रोजगार और पैसे के अभाव में किसान अपनी जमीन बेच रहे है. कही कारखाना खुल रहा है, तो कही अपार्टमेंट बन रहे है.

मंत्री ने ग्रामीण किसानों से मेधा डेयरी से जुड़ने की अपील की

मंत्री ने कहा कि कम कपड़ा, छोटे मकान में आप और हम रह सकते है, लेकिन बिना भोजन के नहीं रह सकते हैं. उन्होंने ग्रामीण किसानों से मेधा डेयरी से जुड़ने और आज ही दुधारू गाय खरीदने की अपील की. मंत्री ने बताया कि दूध को मेधा डेयरी में देकर 12 दिन में 5 रुपया अतिरिक्त का लाभ आसानी से ले सकते हैं. मांडर के कैम्बो की एक महिला महीने का डेढ़ से दो लाख रुपए दूध बेच कर कमा रही है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना का 2500 रुपए को लाख में बदलने की योजना बनाने का काम महिलाएं करें.

किसान गरीब नहीं अन्नदाता है

गुमला में महिलाएं अंडा का बेहतर काम कर रही है. किसान को गरीब बताया जाता है. किसान गरीब नहीं अन्नदाता है. गिरिडीह में मछली पालन कर समिति के लोग 40 लाख रुपया तक कमा रहे हैं. विभाग ने यह निर्णय लिया है कि पंचायत का तालाब पहले पंचायत में बंदोबस्त होगा. कृषि मित्र, मत्स्य मित्र, कृषि पदाधिकारी के बिना विभाग अपाहिज है. वीएलडब्लू केवल कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग का काम करें. सभी 5 प्रमंडल में किसान मेला लगेगा.

योजना से जुड़ कर पलायन को रोका जा सकता है : बंधु

मौके पर राज्य समन्वय समिति के सदस्य बंधु तिर्की ने कहा कि पहली बार चान्हो में प्रमंडल स्तरीय किसान मेला का आयोजन हुआ है. किसान मेला का लाभ कैसे मिले इसे जोर देने की जरूरत है. सरकार की योजनाओं का लाभ गांव तक नहीं पहुंचा पाता है. इस मेले में आपको 90 फीसदी सब्सिडी पर मिलने वाली योजना है. विभाग की योजना से जुड़ कर पलायन को रोका जा सकता है. विभाग से जुड़ कर स्वरोजगार कर सकते है. बंधु तिर्की ने कहा कि समिति बना कर महिलाओं को सशक्त बनाने का काम करना होगा.

कृषि मंत्री से दो कोल्ड स्टोरेज की मांग रखी : विधायक

कांके विधायक सुरेश बैठा ने अपने क्षेत्र के किसानों के लिए कृषि मंत्री से दो कोल्ड स्टोरेज की मांग रखी. किसान मेला में मंच से चान्हो की महिला सहायता समूह को 7 करोड़ 16 लाख की राशि का चेक प्रदान किया गया. इसके अलावा सर्वश्रेष्ठ कृषक मित्र का पुरस्कार मनोज कुमार, सर्वेश्रेष्ठ किसान का पुरस्कार गांसू महतो, सर्वश्रेष्ठ महिला किसान लखिया देवी, किसान क्रेडिट कार्ड राजेश मुंडा, रोहित शिखर, विनय तिग्गा को दिया गया.

मौके पर विभाग द्वारा किसानों के बीच परिसंपत्ति का वितरण किया गया. जोड़ा बैल का वितरण, पांच गाय की योजना, बत्तख वितरण, बकरा विकास योजना, दुग्ध उत्पाद समिति को प्रमाण पत्र वितरण दिया गया. अतिथियों ने मंच से तीन पुस्तकों का विमोचन किया. जिसमें किसानों की सफलता की कहानी, फलों के बाग का प्रबंधन, फसल की जानकारी पुस्तक शामिल है. प्रमंडल स्तरीय किसान मेला में पांच जिलों के किसान शामिल हुए .

इसे भी पढ़ें – पीएम ने 10 राज्यों और 2 केंद्र शासित प्रदेशों में 65 लाख स्वामित्व संपत्ति कार्ड बांटे, कहा, संपत्ति का अधिकार भी बड़ी चुनौती

हर खबर के लिए हमें फॉलो करें

Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q

Twitter (X): https://x.com/lagatarIN

google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow