केरल : मंदिर में आतिशबाजी के दौरान पटाखों में विस्फोट, 154 लोग घायल, 8 की हालत गंभीर

Kasargod : केरल के कासरगोड जिले में बड़ा हादसा हो गया है. यहां अंजूत्तामबलम वीररकवु मंदिर में सोमवार देर रात आतिशबाजी के दौरान पटाखों में विस्फोट हो गया. विस्फोट के बाद मंदिर परिसर में भगदड़ मच गयी और कम से कम 154 लोग घायल हो गये, जिनमें से एक व्यक्ति की हालत नाजुक है. वहीं […] The post केरल : मंदिर में आतिशबाजी के दौरान पटाखों में विस्फोट, 154 लोग घायल, 8 की हालत गंभीर appeared first on lagatar.in.

Oct 29, 2024 - 17:30
 0  1
केरल :  मंदिर में आतिशबाजी के दौरान पटाखों में विस्फोट, 154 लोग घायल, 8 की हालत गंभीर

Kasargod : केरल के कासरगोड जिले में बड़ा हादसा हो गया है. यहां अंजूत्तामबलम वीररकवु मंदिर में सोमवार देर रात आतिशबाजी के दौरान पटाखों में विस्फोट हो गया. विस्फोट के बाद मंदिर परिसर में भगदड़ मच गयी और कम से कम 154 लोग घायल हो गये, जिनमें से एक व्यक्ति की हालत नाजुक है. वहीं आठ लोग गंभीर रूप से घायल हैं. इनमें से 97 लोग विभिन्न अस्पतालों में भर्ती हैं. मंदिर समिति के दो सदस्यों को हिरासत में लिया गया है. पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है. सूत्रों का कहना है कि मंदिर प्रबंधन ने पटाखे फोड़ने के लिए अनिवार्य लाइसेंस नहीं लिया था.

पटाखों से उठी चिंगारी अन्य पटाखों पर गिरने से हुआ विस्फोट

जानकारी के अनुसार, मंदिर में पारंपरिक थेय्यम महोत्सव चल रहा था. जिसमें शामिल होने के लिए मंदिर में करीब 1500 से अधिक लोग एकत्र हुए थे. महोत्सव में आतिशबाजी की जा रही थी. तभी पटाखों से उठी चिंगारी मंदिर के एक कमरे में रखे अन्य पटाखों पर गिर गयी और विस्फोट हो गया. विस्फोट होने के बाद मंदिर परिसर में भगदड़ मच गयी. जिसकी वजह से कई लोग घायल हो गये.  स्थानीय विधायक एम. राजगोपाल ने इस घटना को “बेहद दुर्भाग्यपूर्ण” कहा और जिला कलेक्टर से बात की. उन्होंने बताया कि पटाखे हल्के थे, लेकिन चिंगारी दूसरे पटाखों पर गिर गयी, जिससे हादसा हुआ. कासरगोड सांसद राजमोहन उन्नीथन ने बताया कि आधी रात के बाद त्योहार का जश्न मनाने के लिए पटाखे फोड़े जा रहे थे, तभी यह हादसा हुआ.

The post केरल : मंदिर में आतिशबाजी के दौरान पटाखों में विस्फोट, 154 लोग घायल, 8 की हालत गंभीर appeared first on lagatar.in.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow