कैरिन जीन पियरे ने कहा, भारत-अमेरिका के बीच रिश्तों की नींव मजबूत, अडानी प्रकरण पर हमारी नजर
Washington : अडानी प्रकरण से वाकिफ व्हाइट हाउस ने भरोसा जताया है कि भारत और अमेरिका के बीच रिश्ते मजबूत नींव पर बने हैं. व्हाइट हाउस को यह भी भरोसा है कि वह भारतीय उद्योगपति गौतम अडानी के खिलाफ रिश्वतखोरी के आरोपों से जुड़े मौजूदा संकट से निपटने में सक्षम है. इस मामले में व्हाइट […]
Washington : अडानी प्रकरण से वाकिफ व्हाइट हाउस ने भरोसा जताया है कि भारत और अमेरिका के बीच रिश्ते मजबूत नींव पर बने हैं. व्हाइट हाउस को यह भी भरोसा है कि वह भारतीय उद्योगपति गौतम अडानी के खिलाफ रिश्वतखोरी के आरोपों से जुड़े मौजूदा संकट से निपटने में सक्षम है. इस मामले में व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरिन जीन-पियरे ने गुरुवार को अपनी प्रेस कॉंफ्रेंस में पत्रकारों से कहा कि अमेरिकी प्रशासन अडानी के खिलाफ आरोपों से भलीभांति अवगत है. कहा कि इन आरोपों का उनके द्विपक्षीय संबंधों पर कोई असर नहीं पड़ेगा.
#WATCH | “We are aware of these allegations, and I would have to refer you to the SEC and DOJ about the specifics of those allegations against the Adani group. What I will say is, on the US and India relationship, we believe that it stands on an extremely strong foundation,… pic.twitter.com/o6BN6tjaHy
— ANI (@ANI) November 21, 2024
अडानी पर भारतीय अधिकारियों को 2,100 करोड़ रिश्वत देने का आरोप
जान लें कि अमेरिकी अभियोजकों ने अडानी पर सौर ऊर्जा अनुबंधों के लिए अनुकूल शर्तों के बदले भारतीय अधिकारियों को 250 मिलियन अमरीकी डालर (लगभग 2,100 करोड़ रुपये) से अधिक की रिश्वत देने की योजना का हिस्सा होने का आरोप लगाया है. कैरिन जीन-पियरे ने कहा, हमें इन आरोपों के बारे में पता है. कहा कि मुझे अडानी समूह के खिलाफ उन आरोपों की बारीकियों के बारे में आपको SEC (प्रतिभूति और विनिमय आयोग) और DOJ (न्याय विभाग) के पास भेजना होगा. इस क्रम में जीन-पियरे ने कहा, मैं अमेरिका और भारत के संबंधों के बारे में यही कहूंगी कि यह हमारे लोगों के बीच संबंधों और वैश्विक मुद्दों की पूरी श्रृंखला में सहयोग पर आधारित एक बेहद मजबूत नींव पर टिका हुआ है. हम इस मुद्दे को उसी तरह से सुलझाना जारी रखेंगे, जैसा कि हमने अन्य मुद्दों के साथ किया है.
What's Your Reaction?