कैरिन जीन पियरे ने कहा, भारत-अमेरिका के बीच रिश्तों की नींव मजबूत, अडानी प्रकरण पर हमारी नजर

Washington : अडानी प्रकरण से वाकिफ व्हाइट हाउस ने भरोसा जताया है कि भारत और अमेरिका के बीच रिश्ते मजबूत नींव पर बने हैं. व्हाइट हाउस को यह भी भरोसा है कि वह भारतीय उद्योगपति  गौतम अडानी के खिलाफ रिश्वतखोरी के आरोपों से जुड़े मौजूदा संकट से निपटने में सक्षम है. इस मामले में व्हाइट […]

Nov 22, 2024 - 17:30
 0  2
कैरिन जीन पियरे ने कहा, भारत-अमेरिका के बीच रिश्तों की नींव मजबूत, अडानी प्रकरण पर हमारी नजर

Washington : अडानी प्रकरण से वाकिफ व्हाइट हाउस ने भरोसा जताया है कि भारत और अमेरिका के बीच रिश्ते मजबूत नींव पर बने हैं. व्हाइट हाउस को यह भी भरोसा है कि वह भारतीय उद्योगपति  गौतम अडानी के खिलाफ रिश्वतखोरी के आरोपों से जुड़े मौजूदा संकट से निपटने में सक्षम है. इस मामले में व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरिन जीन-पियरे ने गुरुवार को अपनी प्रेस कॉंफ्रेंस में पत्रकारों से कहा कि अमेरिकी प्रशासन अडानी के खिलाफ आरोपों से भलीभांति अवगत है. कहा कि इन आरोपों का उनके द्विपक्षीय संबंधों पर कोई असर नहीं पड़ेगा.

अडानी पर भारतीय अधिकारियों को  2,100 करोड़  रिश्वत देने का आरोप

जान लें कि अमेरिकी अभियोजकों ने अडानी पर सौर ऊर्जा अनुबंधों के लिए अनुकूल शर्तों के बदले भारतीय अधिकारियों को 250 मिलियन अमरीकी डालर (लगभग 2,100 करोड़ रुपये) से अधिक की रिश्वत देने की योजना का हिस्सा होने का आरोप लगाया है. कैरिन जीन-पियरे ने कहा, हमें इन आरोपों के बारे में पता है. कहा कि मुझे अडानी समूह के खिलाफ उन आरोपों की बारीकियों के बारे में आपको SEC (प्रतिभूति और विनिमय आयोग) और DOJ (न्याय विभाग) के पास भेजना होगा. इस क्रम में जीन-पियरे ने कहा, मैं अमेरिका और भारत के संबंधों के बारे में यही कहूंगी कि यह हमारे लोगों के बीच संबंधों और वैश्विक मुद्दों की पूरी श्रृंखला में सहयोग पर आधारित एक बेहद मजबूत नींव पर टिका हुआ है. हम इस मुद्दे को उसी तरह से सुलझाना जारी रखेंगे, जैसा कि हमने अन्य मुद्दों के साथ किया है.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow