कैलाश गहलोत भाजपा में शामिल हुए, कल छोड़ी थी आम आदमी पार्टी, मंत्री पद से दिया था इस्तीफा
NewDelhi : दिल्ली के पूर्व मंत्री और आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता कैलाश गहलोत आज सोमवार को भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गये. पार्टी छोड़ने के एक दिन बाद श्री गहलोत ने भाजपा मुख्यालय में भाजपा नेता मनोहर लाल खट्टर, जय पांडा, दुष्यंत गौतम और हर्ष मल्होत्रा की उपस्थिति में पार्टी(भाजपा) के सदस्य […] The post कैलाश गहलोत भाजपा में शामिल हुए, कल छोड़ी थी आम आदमी पार्टी, मंत्री पद से दिया था इस्तीफा appeared first on lagatar.in.
NewDelhi : दिल्ली के पूर्व मंत्री और आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता कैलाश गहलोत आज सोमवार को भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गये. पार्टी छोड़ने के एक दिन बाद श्री गहलोत ने भाजपा मुख्यालय में भाजपा नेता मनोहर लाल खट्टर, जय पांडा, दुष्यंत गौतम और हर्ष मल्होत्रा की उपस्थिति में पार्टी(भाजपा) के सदस्य बने.
VIDEO | “I am joining BJP today in the presence of Khattar ji. This was not an easy decision for me. I have been working for AAP and for the people of Delhi since Anna Hazare’s time. Some may think that I made this decision under pressure, but I want to clarify that I have never… pic.twitter.com/UdoekuZeZe
— Press Trust of India (@PTI_News) November 18, 2024
“Not an easy step…”: Former AAP minister Kailash Gahlot joins BJP
Read @ANI Story | https://t.co/4KPW9KC44C#AAP #KailashGahlot #BJP pic.twitter.com/fVk5dEzUvc
— ANI Digital (@ani_digital) November 18, 2024
अरविंद केजरीवाल को पत्र भी लिखा था
कैलाश गहलोत ने आम आदमी पार्टी छोड़ने को लेकर कहा कि वे आप की नीतियों और कार्यशैली से असहमत हो गये थे. कहा कि अरविंद केजरीवाल को एक पत्र भी लिखा था, जिसमें पार्टी के भीतर चल रही आपसी राजनीति, भ्रष्टाचार के आरोप और दिल्ली सरकार की नीतियों पर सवाल उठाये थे. उन्होंने विशेष रूप से दिल्ली सरकार के बंगला(शीशमहल) विवाद को शर्मनाक करार दिया था.
अरविंद केजरीवाल ने गहलोत के पार्टी छोड़ने पर कहा
अरविंद केजरीवाल ने गहलोत के भाजपा में शामिल होने को लेकर कहा कि यह उनका व्यक्तिगत निर्णय है. गहलोत का पार्टी छोड़ना उनकी मर्जी है.कहा था कि अगर वे भाजपा में शामिल होते हैं तो हमें कोई फर्क नहीं पड़नेवाला.
भाजपा देश की सबसे बड़ी और मजबूत पार्टी है
भाजपा में शामिल होनेवाले कैलाश गहलोत ने कहा कि भाजपा देश की सबसे बड़ी और मजबूत पार्टी है, यह समाज के हर वर्ग के लिए काम करती है. उम्मीद जताई कि भाजपा के साथ जुड़कर वे दिल्ली की राजनीतिक स्थिति में बदलाव ला सकेंगे. मनोहर लाल खट्टर ने गहलोत का स्वागत करते हुए कहा, “हम कैलाश गहलोत को भाजपा में देखकर खुश हैं. विश्वास है कि वह पार्टी को मजबूत करेंगे. दिल्ली में भाजपा के नेतृत्व को आगे बढ़ायेंगे.
The post कैलाश गहलोत भाजपा में शामिल हुए, कल छोड़ी थी आम आदमी पार्टी, मंत्री पद से दिया था इस्तीफा appeared first on lagatar.in.
What's Your Reaction?