कोडरमा : आंगनबाड़ी केंद्र में करंट लगने से 6 साल के बच्चे की मौत, मौके से सेविका-सहायिका फरार

Koderma : कोडरमा थाना क्षेत्र के मॉडल आंगनबाड़ी सह प्री नर्सरी स्कूल राजाबागी पुरनानगर में करंट लगने से एक 6 साल के बच्चे की मौत हो गई. घटना के बाद सेविका और सहायिका मौके से फरार हो गईं. सूचना मिलने के बाद परिजन ग्रामीणों की मदद से बच्चे को लेकर सदर अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों […]

May 21, 2024 - 17:30
 0  5
कोडरमा : आंगनबाड़ी केंद्र में करंट लगने से 6 साल के बच्चे की मौत, मौके से सेविका-सहायिका फरार

Koderma : कोडरमा थाना क्षेत्र के मॉडल आंगनबाड़ी सह प्री नर्सरी स्कूल राजाबागी पुरनानगर में करंट लगने से एक 6 साल के बच्चे की मौत हो गई. घटना के बाद सेविका और सहायिका मौके से फरार हो गईं. सूचना मिलने के बाद परिजन ग्रामीणों की मदद से बच्चे को लेकर सदर अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. परिजनों ने सेविका और सहायिका पर लापरवाही का आरोप लगाया है.

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि आंगनबाड़ी केंद्र का गेट लोहे का बना है. उससे सटाकर बिजली का मीटर लगाया गया है. मीटर से तार आंगनबाड़ी केंद्र के अंदर गया है. मुख्य गेट से रगड़ होते-होते तार कट गया था और करंट गेट में दौड़ गया. जैसे ही गोलू आंगनबाड़ी केंद्र पहुंचा और गेट खोला वह गेट में ही सट गया. यह देख केंद्र की सेविका मीना देवी और सहायिका सुदामा देवी मौके से फरार हो गई. बच्चे के पिता ने सेविका और सहायिका पर लापरवाही का आरोप लगाया है. बच्चे के पिता दिनेश दास ने कहा कि अगर सेविका और सहायिका चाहती तो मेरे बच्चे की जान बच सकती थी. लेकिन वह दोनों बच्चे को छोड़कर खुद फरार हो गई. घटना की जानकारी तक परिजनों को नहीं दी. घटना की सूचना मिलते ही जिला समाज कल्याण पदाधिकारी शिप्रा सिन्हा, प्रखंड विकास पदाधिकारी सुमन गुप्ता व कोडरमा थाना प्रभारी सुजीत कुमार मौके पर पहुंचे. जिला कल्याण पदाधिकारी शिप्रा सिन्हा ने कहा कि इस मामले में दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. प्रखंड विकास पदाधिकारी सुमन गुप्ता ने कहा कि मौके पर पहुंचने पर पता चला कि लापरवाही के कारण ही बच्चे की जान गई है. सेविका और सहायिका को बर्खास्त करते हुए नए सेविका-सहायिका का चयन किया जाएगा. मौके पर पहुंचे वार्ड पार्षद सिकंदर दास ने बताया कि सेविका और सहायिका को पहले से इस दरवाजे में करंट आने की सूचना थी, फिर उन लोगों ने नजरंदाज किया, अगर समय रहते इस पर ध्यान दे दिया जाता तो आज बच्चे की जान नहीं जाती.

इसे भी पढ़ें : बोकारो में गरजे राजनाथ सिंह, कहा- कलेजे में दम है तो जनता की आंखों में आंखे डालकर राजनीति करो

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow