कोलकाता रेप-मर्डर केस : टीएमसी को सीबीआई की क्षमता पर संदेह, पूछा, जांच में देर क्यों हो रही है…
Kolkata : कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में प्रशिक्षु महिला डॉक्टर की बलात्कार हत्या मामले की जांच में सीबीआई जुट गयी है. रविवार को मुख्य आरोपी संजय रॉय सहित सात लोगों को पॉलीग्राफ टेस्ट कराया गया. सीबीआई ने मेडिकल कॉलेज पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष के भ्रष्टाचार मामले की जांच भी शुरू कर […] The post कोलकाता रेप-मर्डर केस : टीएमसी को सीबीआई की क्षमता पर संदेह, पूछा, जांच में देर क्यों हो रही है… appeared first on lagatar.in.
Kolkata : कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में प्रशिक्षु महिला डॉक्टर की बलात्कार हत्या मामले की जांच में सीबीआई जुट गयी है. रविवार को मुख्य आरोपी संजय रॉय सहित सात लोगों को पॉलीग्राफ टेस्ट कराया गया. सीबीआई ने मेडिकल कॉलेज पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष के भ्रष्टाचार मामले की जांच भी शुरू कर दी है. सीबीआई जांच को लेकर राज्य में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस अब संदेह जता रही है.
8 days after the case was handed over to @CBIHeadquarters, what do we have? ZERO PROGRESS.
Seems like the Central Agency is more interested in delaying justice than delivering it. https://t.co/rw99cP2oUM
— Saayoni Ghosh (@sayani06) August 21, 2024
अब तक सिर्फ एक गिरफ्तारी हुई है, कोलकाता पुलिस ने की है
उसने केंद्रीय जांच एजेंसी की विश्वसनीयता और क्षमता पर सवाल खड़े कर दिये हैं. टीएमसी सांसद सायोनी घोष सीबीआई पर जांच में देरी को लेकर हमलावर हो गयी. कहा कि इस मामले में जल्द से जल्द खुलासा होना चाहिए. टीएमसी नेता कुनाल घोष भी सीबीआई की कार्रवाई पर सवाल खड़े कर रहे हैं.
जांच में देर हो रही है, इसके चलते राजनीति हो रही है
घोष ने आरोप लगाया कि इस मामले में अब तक सिर्फ एक गिरफ्तारी हुई है. यह गिरफ्तारी भी कोलकाता पुलिस द्वारा की गयी है. कहा कि सीबीआई की कार्रवाई में देरी क्यों हो रही है. कुनाल घोष ने चिंता जताते हुए कहा कि यह बलात्कार और हत्या का गंभीर मामला है सीबीआई क्या कर रही है? जांच में देरी क्यों हो रही है. इसके चलते राजनीति भी हो रही है.
कोलकाता पुलिस को जांच के लिए महज तीन दिन दिये गये
सांसद सायोनी घोष ने कहा कि कोलकाता पुलिस को अपनी जांच के लिए महज तीन दिन दिये गये, जबकि सीबीआई को जांच में लगे 12 दिन हो गये हैं. अब तक केंद्रीय जांच एजेंसी कुछ भी नया उजागर करने में विफल रही है. मुझे सीबीआई की विश्वसनीयता और क्षमता पर संदेह है. कहा कि यह सिर्फ मेरी राय नहीं है, बल्कि इसका डेटा खुद ही बोलता है. उनकी सजा की दर एक फीसदी से भी कम है.
कोई भी नेता नहीं चाहेगा कि उनके कार्यकाल में ऐसी कोई घटना घटे
सायोनी ने कहा, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने हमेशा इस बात पर जोर दिया है कि न्याय तुरंत और बिना अनावश्यक देर के दिया जाना चाहिए.सायोनी घोष ने कहा कि वेस्ट बंगाल में कोई मजबूत विपक्ष नहीं है. जो भी मौजूद हैं वे ममता बनर्जी को बदनाम करने में जुट गये हैं. कोई भी नेता नहीं चाहेगा कि उनके कार्यकाल में ऐसी कोई घटना घटे. कहा कि केंद्र सरकार के एनसीआरबी डेटा देख लें.
कोलकाता महिला सुरक्षा के मामले में पहले स्थान पर है
कोलकाता महिला सुरक्षा के मामले में पहले स्थान पर है. यहा महिलाएं सबसे ज्यादा सुरक्षित हैं. कहा कि एक दुखद घटना हुई है. हम सभी सदमे और दर्द में हैं. हम पहले दिन से ही न्याय की मांग कर रहे हैं. मैं सभी डॉक्टरों के साथ खड़ी हूं. उनकी मांगें उचित हैं. लेकिन हम डॉक्टरों से आग्रह करते हैं कि वे जल्द से जल्द मरीजों का इलाज फिर से शुरू करें.
The post कोलकाता रेप-मर्डर केस : टीएमसी को सीबीआई की क्षमता पर संदेह, पूछा, जांच में देर क्यों हो रही है… appeared first on lagatar.in.
What's Your Reaction?