खत्म हुई प्रत्याशियों की पारी, अब मतदाताओं की बारी

Pramod Upadhyay Hazaribagh : होगा वही, जो मतदाताओं ने तय कर रखा है, लेकिन चुनावी शंखनाद और टिकट की घोषणा के बाद से मौसमी कहर झेल जनता के बीच जिन्होंने पसीना बहाया, उसका सुखद फलाफल भी किसी एक प्रत्याशी को मिलना तय है. अब सिर्फ एक अपील कि स्वस्थ लोकतंत्र के लिए हजारीबाग 24 लोकसभा […]

May 20, 2024 - 05:30
 0  7
खत्म हुई प्रत्याशियों की पारी, अब मतदाताओं की बारी

Pramod Upadhyay

Hazaribagh : होगा वही, जो मतदाताओं ने तय कर रखा है, लेकिन चुनावी शंखनाद और टिकट की घोषणा के बाद से मौसमी कहर झेल जनता के बीच जिन्होंने पसीना बहाया, उसका सुखद फलाफल भी किसी एक प्रत्याशी को मिलना तय है. अब सिर्फ एक अपील कि स्वस्थ लोकतंत्र के लिए हजारीबाग 24 लोकसभा क्षेत्र में हर मतदाता घर से निकलें और मतदान अवश्य करें. मतदाता लोकतंत्र के सजग प्रहरी हैं. स्वतंत्र भारत के संविधान में आस्था रखते हुए अपने मताधिकार का प्रयोग 20 मई की सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक अवश्य करें. अब प्रत्याशियों की पारी खत्म हो गई. पहले चुनाव प्रचार और पिछले 24 घंटों में डोर-टू-डोर जनसंपर्क कर मतदाताओं को रिझाया. सोमवार को हजारीबाग संसदीय क्षेत्र से करीब 19 लाख मतदाता 17 प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में बंद कर देंगे. फिर चार जून तक बेसब्री से उन नतीजों की प्रतीक्षा होगी, जिनकी जमीनी परिश्रम को सर्वाधिक जनमत मिलेगा और विजयी का सेहरा पहन जनता का, जनता के लिए और जनता द्वारा चुना हुआ ताज बतौर सांसद धारण करेंगे. चलते-चलते मतदाताओं से इतनी इल्तजा होगी कि खुद वोट दें और आसपास के मतदाताओं को भी अपने लोकतांत्रिक अधिकार का इस्तेमाल हर हाल में करने के लिए प्रेरित करें.

खत्म हुई प्रतीक्षा, कल 19 लाख मतदाता करेंगे प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला

Hazaribagh : लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में 20 मई को हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के लिए मतदान होगा. संसदीय क्षेत्र के करीब 19 लाख मतदाता 17 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला अपने मताधिकार से करेंगे. भाजपा प्रत्याशी मनीष जायसवाल ने क्षेत्र के मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि लोग सिर्फ वोटर नहीं, बल्कि मोटीवेटर बनें और स्वयं वोट करें तथा अपने परिवार के अन्य सदस्यों, आस- पड़ोस वालों एवं रिश्तेदारों से भी वोट जरूर कराएं. स्वस्थ लोकतंत्र के लिए एक-एक मतदाता अपने घरों से निकलें और मतदान जरूर करें.

चुरचू: 54 बूथों पर 42795 मतदाता करेंगे मत का प्रयोग

चरही : प्रखंड में सोमवार को लोकसभा चुनाव को देखते हुए चुरचू बीडीओ ललित राम, चुरचू सीओ, पंचायती राज पाधिकारी त्रिदेव कुमार प्रखंड क्षेत्र में बने विभिन्न मतदान केंद्रों पर निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. लोकसभा चुनाव के लिए चुरचू प्रखंड में कुल 54 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. जिसमें 23 बूथ गंभीर रूप से चिन्हित किए गए हैं. बाकी 31 बूथ सामान्य बूथ के रूप चिन्हित किये गये हैं. प्रखंड में कुल 42795 मतदाता उम्मीदवारों की किस्मत तय करेंगे.

इसे भी पढ़ें : इरफान और भानू के बीच तकरार : भानू ने कहा- अपने डायनेमिक नेता की तुलना अपने अल्लाह से कर के देखो

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow