खूंटी : यात्रियों से भरी बस रेलिंग तोड़कर पुल के नीचे गिरी, कई यात्री घायल

Khunti :  खूंटी में बड़ा सड़क हादसा हो गया है. यहां अड़की थाना क्षेत्र के सिंदरी गांव के पास 55 यात्रियों से भरी बस रेलिंग तोड़कर पुल के नीचे गिर गयी. इस हादसे में बस में सवार कई यात्रियों के घायल होने की खबर है. सभी को आनन-फानन में अड़की अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथिमक […]

May 21, 2024 - 17:30
 0  4
खूंटी :  यात्रियों से भरी बस रेलिंग तोड़कर पुल के नीचे गिरी, कई यात्री घायल

Khunti :  खूंटी में बड़ा सड़क हादसा हो गया है. यहां अड़की थाना क्षेत्र के सिंदरी गांव के पास 55 यात्रियों से भरी बस रेलिंग तोड़कर पुल के नीचे गिर गयी. इस हादसे में बस में सवार कई यात्रियों के घायल होने की खबर है. सभी को आनन-फानन में अड़की अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथिमक इलाज के बाद सभी की गंभीर स्थिति को देखते खूंटी सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. घटना के बाद इलाके में चीख-पुकार मच गयी.

खूंटी से यात्रियों को लेकर जमशेदपुर जा रही थी बस

घटना के संबंध में बताया जाता है कि मोहन नाम की यात्री बस खूंटी से यात्रियों को लेकर जमशेदपुर जा रही थी. जैसे ही बस सिंदरी गांव के पास पहुंची तो विपरीत दिशा से तेल टैंकर आ रहा था. उसी दौरान एक बच्चा भी दौड़ गया. बच्चे को बचाने के दौरान बस अनियंत्रित हो गयी और रेलिंग को तोड़ते हुए पुल के नीचे गिर गयी. हादसे के बाद घटनास्थल में चीख पुकार मच गयी. कुछ लोग जैसे-तैसे बस से बाहर निकल गये. लेकिन ज्यादातर लोग बस में ही फंसे रह गये. घटना के बाद वहां स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गयी. सभी ने मिलकर यात्रियों को बाहर निकाला और अड़की अस्पताल भेजा. जहां प्राथिमक उपचार करने के बाद सभी की खूंटी सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. वहीं कुछ घायल यात्रियों को रिम्स भेजने की तैयारी की जा रही है.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow