गढ़वा : पशु तस्करी के शक में युवक के साथ मारपीट करने के मामले में एक गिरफ्तार

 Garhwa : खरौंधी थाना क्षेत्र के अमरोरा में दो बैल लेकर नगरउंटारी बाजार जा रहे झुरीबांध के एक व्यक्ति के साथ मारपीट करने और मोटरसाईकिल से खींचकर घायल करने के मामले मे पुलिस ने   एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. आज शनिवार को अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सत्येंद्र नारायण सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर […]

May 19, 2024 - 05:30
 0  3
गढ़वा : पशु तस्करी के शक में युवक के साथ मारपीट करने के मामले में एक गिरफ्तार
गढ़वा : पशु तस्करी के शक में युवक के साथ मारपीट करने के मामले में एक गिरफ्तार

 Garhwa : खरौंधी थाना क्षेत्र के अमरोरा में दो बैल लेकर नगरउंटारी बाजार जा रहे झुरीबांध के एक व्यक्ति के साथ मारपीट करने और मोटरसाईकिल से खींचकर घायल करने के मामले मे पुलिस ने   एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. आज शनिवार को अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सत्येंद्र नारायण सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यह जानकारी दी. एसडीपीओ ने बताया कि पीड़ित द्वारा थाना में दिये गये आवेदन में कहा कि पिछले शुक्रवार को झुरीबांध निवासी सरस्वती राम अमरोरा के चिनियाहि टोला के रास्ते दो बैलों को लेकर नगरउंटारी के मार्केट में बेचने जा रहा था.इसी बीच एक मोटरसाईकिल पर सवार अमरोरा निवासी तीन युवक राहुल दुबे, राजेश दुबे व काशीनाथ भुइयां वहां आये.

सरस्वती राम को लाठी-डंडों से पीटा, मोटरसाइकिल से घसीटा

आरोप है कि तीनों ने सरस्वती राम के साथ जातिसूचक शब्दों का प्रयोग कर लाठी-डंडों से पीटा. साथ ही रस्सी से बांधकर मोटरसाइकिल से घसीटकर बुरी तरह से घायल कर दिया.  घटना की सूचना मिलते ही खरौंधी पुलिस सदलबल घटनास्थल पर पहुंची और घायल व्यक्ति को अनुमंडलीय अस्पताल नगरउंटारी में भर्ती कराया.   घायल व्यक्ति के बयान के आधार पर खरौंधी थाना कांड सं 45/2024 धारा 323/325/307/34 भादवि व 3(1)आर/3(1)एस एससी-एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया. पुलिस अधीक्षक गढ़वा और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के निर्देश पर खरौंधी पुलिस ने अभियुक्तों के गिरफ्तारी के लिए छापामार दल का गठन किया. छापा मार कर अभियुक्त काशीनाथ भुईंया को गिरफ्तार कर लिया गया.

दो अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है

आज शनिवार को उसे जेल भेज दिया गया. अन्य दो अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.  प्रेस कॉन्फ्रेंस में मौजूद पत्रकारों ने खरौंधी प्रखंड के रास्ते धड़ल्ले से हो रही पशु तस्करी के बारे में एसडीपीओ का ध्यान आकृष्ट कराया.  इस पर एसडीपीओ ने कहा कि अगर ऐसा है तो इसकी जांच की जायेगी और जो भी दोषी पाया जायेगा, उसके विरुद्ध कानूनी कारवाई की जायेगी. प्रेस कॉन्फ्रेंस में पुलिस पदाधिकारी सत्येंद्र नारायण सिंह, खरौंधी थाना प्रभारी अनिमेष शांतिकारी उपस्थित थे.

  रोज हो रही गोवंश की तस्करी 

भाजपा नेता सह सूंडी मुखिया प्रतिनिधि राजा सिंह ने कहा कि प्रखंड से बड़े पैमाने पर धड़ल्ले से गोवंश की तस्करी हो रही है.  हर दिन सोन नदी से प्रखंड में प्रवेश कर खरौंधी प्रखंड के रास्ते गोवंश को ले जाते तस्करों को देखा जा सकता है. प्रखंड के खरौंधी, राजी, सुंडी, करीवाडीह पंचायत से होते हुए खोखा से लेकर परती के बीच में गोतस्कर बेरोक-टोक सक्रिय हैं.  भाजपा नेता ने कहा कि चुनाव की वजह से 15 दिन यह सब बंद रहा था. लेकिन चुनाव समाप्त होते ही गोतस्करों रात में सोन नदी पार कर खरौंधी प्रखंड के रास्ते गोवंश को ले जाना शुरू कर दिया है.

 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow