गढ़वा: विधायक भानु ने किया साइकिल का वितरण
Garhwa: डंडई प्रखंड कार्यालय परिसर में झारखंड सरकार के कल्याण विभाग द्वारा संचालित योजना उन्नति का पहिया कार्यक्रम के तहत स्थानीय विधायक भानु प्रताप शाही ने सरकारी विद्यालयों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के बीच साइकिल का वितरण किया. साइकिल वितरण के पूर्व विधायक भानु प्रताप शाही, प्रखंड प्रमुख कांति देवी, जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि मोहन […]
Garhwa: डंडई प्रखंड कार्यालय परिसर में झारखंड सरकार के कल्याण विभाग द्वारा संचालित योजना उन्नति का पहिया कार्यक्रम के तहत स्थानीय विधायक भानु प्रताप शाही ने सरकारी विद्यालयों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के बीच साइकिल का वितरण किया. साइकिल वितरण के पूर्व विधायक भानु प्रताप शाही, प्रखंड प्रमुख कांति देवी, जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि मोहन पासवान, वीडियो जागो महतो ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. मौके पर विधायक ने कहा कि सुदूर ग्रामीण क्षेत्र में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं को साइकिल मिल जाने से स्कूल आने-जाने में सहूलियत होगी.
उन्होंने विद्यार्थियों को कहा कि आप लोगों को सरकार के द्वारा जो भी संसाधन उपलब्ध कराया जा रहा है उसका सदुपयोग कीजिए. सफलता के लिए कुछ भी शॉर्टकट रास्ता नहीं अपनाना चाहिए बल्कि ईमानदारी पूर्वक कठिन परिश्रम करें एक न एक दिन सफलता आपकी कदम चूमेगी. विधायक ने ब्लॉक कर्मियों खासकर कंप्यूटर ऑपरेटर को नसीहत देते हुए कहा कि आप लोग अपने कार्य शैली में सुधार लाएं. आप लोगों की बहुत शिकायत मिल रही है अगर नहीं सुधरे तो निश्चित तौर पर कार्रवाई की जाएगी. वही जेई कुमार विशाल को फटकार लगाते हुए कहा कि प्रखंड के लोगों को योजना वेरिफिकेशन के नाम पर गढ़वा बुलाते हैं यह सही नहीं है. आपको प्रखंड में रहकर कार्य करना होगा अन्यथा आप के खिलाफ कड़ा एक्शन लिया जाएगा.
उन्होंने प्रभारी बीडीओ जागो महतो से जेई के खिलाफ चेतावनी लेटर टाइप करने का निर्देश दिया. कार्यक्रम को प्रमुख पति घूरबिगन बैठा, 20 सूत्री अध्यक्ष मोहम्मद निजामुद्दीन भाजपा महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष अनीता गुप्ता, सांसद प्रतिनिधि उत्तम देव प्रजापति जिला परिषद सदस्य पति मोहन पासवान दयानंद भगत आदि ने भी संबोधित किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता बीडीओ जागो महतो जबकि संचालन अलख निरंजन प्रसाद ने किया. मौके पर मंडल अध्यक्ष श्रवण चंद्रवंशी सहित कई अन्य उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें – रांची : धुर्वा में पूर्व पार्षद वेद प्रकाश सिंह को अपराधियों ने मारी गोली, हालत गंभीर
What's Your Reaction?