गर्मी से किसान हैं परेशान, फसलों की सिंचाई नहीं कर पा रहे, कुएं नदी,तालाब सूख गये हैं…    

  Ranchi :  भीषण गर्मी से किसान परेशान हो गये हैं. खेतों में लगाई गयी फसल गर्मी के ताप से मुरझाने लगी है. आंखों के सामने मुरझाती फसल को देखकर किसान काफी चिंतित हो रहे हैं. अत्यधिक गर्मी पड़ने के कारण कुएं नदी,तालाब सूख गये हैं. किसान अपने खेतों तक पानी नहीं पहुंचा पा रहे हैं. […]

Jun 1, 2024 - 05:30
 0  4
गर्मी से किसान हैं परेशान, फसलों की सिंचाई नहीं कर पा रहे, कुएं नदी,तालाब सूख गये हैं…    
गर्मी से किसान हैं परेशान, फसलों की सिंचाई नहीं कर पा रहे, कुएं नदी,तालाब सूख गये हैं...    

  Ranchi :  भीषण गर्मी से किसान परेशान हो गये हैं. खेतों में लगाई गयी फसल गर्मी के ताप से मुरझाने लगी है. आंखों के सामने मुरझाती फसल को देखकर किसान काफी चिंतित हो रहे हैं. अत्यधिक गर्मी पड़ने के कारण कुएं नदी,तालाब सूख गये हैं. किसान अपने खेतों तक पानी नहीं पहुंचा पा रहे हैं. फसलों को पर्याप्त पानी नहीं मिल रहा है. जिसके कारण खेतों में लगी फसलों पर पीला रंग नजर आने लगा है.

फूलगोभी, भिंडी ,मूली ,धनिया पत्ता, शिमला मिर्च में कीड़े पड़ने लगे हैं

तेज गर्मी के कारण फूलगोभी, भिंडी ,मूली ,धनिया पत्ता, शिमला मिर्च में कीड़े पड़ने लगे हैं. जो फसल तैयार है.उसे बेचना भी मुश्किल हो रहा है. गर्मी के कारण लोग घर से कम निकल रहे हैं. बाजार में खरीदारी कम हो गयी है. सब्जियो के उचित मूल्य नहीं मिल रहे हैं. किसानों का मेहनताना भी नही निकल पा रहा है. फसलो को कम दामो में बेचकर किसान घर लौट रहे हैं.

 

एक दो बार पानी पटाने के बाद कुआं सूख जा रहा है

किसान एतवा उरांव ने कहा कि खेत में 50 हजार की पूंजी लगाया है. दो एकड़ में मिर्चा धनिया, कद्दू, ,बीन और भिंडी लगायी है, लेकिन इसबार अत्यधिक गर्मी पड़ रही है. खेती करना मुश्किल हो गया है. सिंचाई करना कठिन हो गया है. एक दो बार पानी पटाने के बाद कुआं सूख जा रहा है.

रातू निवासी आर्यन साहु ने बताया कि 25 हजार की लागत से दो एकड़ में फूल गोभी लगायी है. अत्यधिक गर्मी की वजह से दोपहर में खेत की  फसल मुरझाने लग जाती है. कुएं में खेती के लिए पर्याप्त पानी नहीं बचा है. एक क्यारी सिंचाई करने के बाद कुएं का पानी सूख जाता है. गर्म हवा चलने के कारण गोभी में कीड़े आना शुरू हो गये हैं.

किसान रामप्रसाद साहु ने बताया कि 50 हजार की लागत से खेत में शिमला मिर्च, फुलगोभी, धनिया, मूली लगाये है. गर्मी पड़ने के वजह से अधिकांश फसल मर रही है. दवा छिड़कने के बाद भी फसल मुरझाने लगी है. इसे बचाने के लिए पर्याप्त मात्रा में सिंचाई नहीं कर पा रहे हैं. बोरिंग और कुआं भी धीरे धीरे जवाब देने लगा है.

wpse_comments_template]

 

 

 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow