गिरिडीह : अनिल यादव हत्याकांड की जांच को पहुंची एफएसएल की टीम
Giridih : गिरिडीह के भाजपा कार्यकर्ता अनिल यादव की हत्या मामले की जांच करने रांची से एफएसएल की टीम बुधवार की शाम गिरिडीह पहुंची. टीम सबसे पहले हत्या के आरोपी बैजू रविदास के कृष्णा नगर स्थित घर गई. टीम के साथ गिरिडीह एसपी दीपक कुमार शर्मा व डीएसपी कौशर अली भी थे. टीम में शामिल […] The post गिरिडीह : अनिल यादव हत्याकांड की जांच को पहुंची एफएसएल की टीम appeared first on lagatar.in.
Giridih : गिरिडीह के भाजपा कार्यकर्ता अनिल यादव की हत्या मामले की जांच करने रांची से एफएसएल की टीम बुधवार की शाम गिरिडीह पहुंची. टीम सबसे पहले हत्या के आरोपी बैजू रविदास के कृष्णा नगर स्थित घर गई. टीम के साथ गिरिडीह एसपी दीपक कुमार शर्मा व डीएसपी कौशर अली भी थे. टीम में शामिल अधिकारियों ने सरिया प्रखंड कार्यालय में बड़ा बाबू के पद पर कार्यरत बैजू रविदास के आलीशान घर की गहनता से जांच-पड़ताल की और अनिल यादव की हत्या से संबंधित साक्ष्य जुटाने की कोशिश की. टीम ने उस जगह का भी मुआयना किया, जहां से प्लास्टिक के बोरे में बंद अनिल की लाश बरामद हुई थी. मौके पर मुफ्फसिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो, नगर थाना प्रभारी शैलेश प्रसाद व पचंबा थाना प्रभारी मंटू कुमार समेत कई पुलिस अधिकारी मौजूद थे.
एसपी ने बताया कि एफएसएल की टीम और गिरिडीह पुलिस हर बिंदु पर जांच कर रही है. मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस यह भी जांच कर रही है कि अनिल यादव जैसा ताकतवर युवक को अकेले बैजू रविदास ने कैसे हत्या की है? उसके साथ और कौन लोग थे?
यह भी पढ़ें : हालात बदले हैं, पढ़ाई के लिए बना है बेहतर माहौल : राज्यपाल
The post गिरिडीह : अनिल यादव हत्याकांड की जांच को पहुंची एफएसएल की टीम appeared first on lagatar.in.
What's Your Reaction?