गिरिडीह : गावां बाजार में पंचायती के दौरान भिड़े दो पक्ष, पुलिस पहुंची

Gawan (Giridih) : गिरिडीह जिले के गावां बाजार में शुक्रवार को उस समय अफरातफरी का माहौल बन गया, जब पंचायती के दौरान दो पक्ष आपस में भिड़ गए. देखते ही देखते हो-हंगामा शुरू हो गया और धक्का-मुक्की होने लगी. मिली जानकारी के अनुसार, आरागारो व हरला के दो पक्ष गावां काली मंडा में पंचायती के […]

Mar 22, 2025 - 05:30
 0  1
गिरिडीह : गावां बाजार में पंचायती के दौरान भिड़े दो पक्ष, पुलिस पहुंची

Gawan (Giridih) : गिरिडीह जिले के गावां बाजार में शुक्रवार को उस समय अफरातफरी का माहौल बन गया, जब पंचायती के दौरान दो पक्ष आपस में भिड़ गए. देखते ही देखते हो-हंगामा शुरू हो गया और धक्का-मुक्की होने लगी. मिली जानकारी के अनुसार, आरागारो व हरला के दो पक्ष गावां काली मंडा में पंचायती के लिए आए हुए थे. पंचायती शुरू होने के बाद किसी बात लेकर दोनों पक्ष आपस में उलझ गए और काली मंडा से बाहर निकलकर बाजार में धक्का-मुक्की करने लगे. इस दौरान बाजार में कुछ समय के लिए अफरातफरी का माहौल उत्पन्न हो गया. कुछ लोग इधर-उधर भागते हुए भी नजर आए.

सूचना मिलते ही गावां थाना पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को शांत कराया. कुछ लोगों को हिरासत में लेकर थाना ले गई. थाना प्रभारी अभिषेक सिंह ने बताया कि पंचायती के दौरान दो पक्ष आपस में उलझ गए थे, जिसे शांत कराते हुए दोनों पक्ष को घर भेज दिया गया है. इस संबंध में किसी ने लिखित शिकायत नहीं की है. आवेदन मिलने पर कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें : पीएम मोदी ने तीन साल में 38 विदेश यात्राएं की, 259 करोड़ हुए खर्च, खड़गे को दी गयी जानकारी

 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow