गिरिडीह जिला रक्तदान करने में पूरे राज्य में अव्वल

डीसी ने ब्लड कंपोनेंट सेपरेशन यूनिट का किया निरीक्षण Giridih : रक्तदान करने के मामले में गिरिडीह जिला पूरे झारखंड में अव्वल है. विश्व रक्तदाता दिवस पर शुक्रवार को झारखंड स्टेट एड्स कंट्रोल सोसायटी की ओर से गिरिडीह जिला को सर्वाधिक रक्तदान करने के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. इस अवसर पर डीसी […]

Jun 14, 2024 - 17:31
 0  3
गिरिडीह जिला रक्तदान करने में पूरे राज्य में अव्वल

डीसी ने ब्लड कंपोनेंट सेपरेशन यूनिट का किया निरीक्षण

Giridih : रक्तदान करने के मामले में गिरिडीह जिला पूरे झारखंड में अव्वल है. विश्व रक्तदाता दिवस पर शुक्रवार को झारखंड स्टेट एड्स कंट्रोल सोसायटी की ओर से गिरिडीह जिला को सर्वाधिक रक्तदान करने के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. इस अवसर पर डीसी नमन प्रियेश लकड़ा ने कहा कि यह सम्मान पूरे जिला का है. सभी के सहयोग और समन्वय से गिरिडीह जिले ने रक्तदान करने में प्रथम स्थान हासिल किया है. इसके लिए डीसी ने सभी संबंधित अधिकारियों, कर्मियों व रेडक्रॉस सोसायटी के सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त किया. कहा कि जिला प्रशासन आगे भी रक्तदान को लेकर निरंतर बेहतर कार्य करता रहेगा, ताकि रक्त की कमी नहीं हो और खून के अभाव में किसी जरूरतमंद मरीज की मौत न होने पाए.

इस दौरान डीसी ने सदर अस्पताल में ब्लड कंपोनेंट सेपरेशन यूनिट का निरीक्षण किया. रक्तदाताओं को प्रोत्साहित करते हुए उन्होंने कहा कि दुर्घटना में घायल या बीमारी की वजह से रक्त की कमी से जूझ रहे व्यक्ति को रक्त मिलने से उस व्यक्ति का जीवन बच पाता है. उन्होंने सभी स्वस्थ लोगों से रक्तदान करने की अपील की. इस मौके पर सदर अस्पताल में कई लोगों ने रक्तदान किया. डीसी ने सभी को सम्मानित किया. उन्होंने कहा कि जिले में खून की कमी से किसी की मौत न हो, इसके लिए जिला प्रशासन निरंतर कार्य कर रहा है. सदर अस्पताल में ब्लड कंपोनेंट सेपरेशन यूनिट से लोगों को काफी लाभ मिलेगा. इसमें ब्लड के विभिन्न कंपोनेंट प्लाज्मा, प्लेटलेट, रेड ब्लड सेल, व्हाइट ब्लड सेल को अलग कर रखा जा सकेगा. मौके पर सिविल सर्जन डॉ. एसपी मिश्रा, रेड क्रॉस सोसायटी के सचिव व सदस्य समेत अन्य अधिकारी उपस्थित थे.

यह भी पढ़ें : बोकारो : बेरमो में बढ़ते अपराध से व्यवसायियों में भय का माहौल- चैंबर

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow