गिरिडीह : डीसी ने सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूकता रथ किया रवाना

Giridih : गिरिडीह के डीसी नमन प्रियेश लकड़ा ने शुक्रवार को राष्ट्रीय समाहरणालय भवन परिसर में सड़क सुरक्षा जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. यह जागरूकता रथ जिले के विभिन्न क्षेत्रों में जाकर लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करेगा. डीसी ने कहा कि रथ के जरिए गुड सेमेरिटन के संबंध में […]

Jan 4, 2025 - 05:30
 0  1
गिरिडीह : डीसी ने सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूकता रथ किया रवाना

Giridih : गिरिडीह के डीसी नमन प्रियेश लकड़ा ने शुक्रवार को राष्ट्रीय समाहरणालय भवन परिसर में सड़क सुरक्षा जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. यह जागरूकता रथ जिले के विभिन्न क्षेत्रों में जाकर लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करेगा. डीसी ने कहा कि रथ के जरिए गुड सेमेरिटन के संबंध में व्यापक प्रचारप्रसार कर आम लोगों को जागरूक किया जायेगा. गुड सेमेरिटन का परिचय देने वाले व्यक्तियों को सरकार की योजना से लाभान्वित किया जायेगा. उन्होंने इसका व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार कराने का निदेश दिया है, ताकि सड़क दुर्घटना के गोल्डन पिरियड में घायल को अस्पताल पहुंचाकर उसकी मदद करने वाले व्यक्ति को बिना पुछताछ किये पुरस्कृत किया जा सके.

उन्होंने कहा कि रथ के माध्यम से सड़क सुरक्षा एवं मोटर वाहन अधिनियम के बारे में प्रचार-प्रसार किया जाएगा. लोगों को ट्रैफिक नियमों से अवगत कराने, हेलमेट पहनने के फायदे, कार चलाते समय सीट बेल्ट का उपयोग करने, वाहन चलाते समय नशा नहीं करने, मोबाइल फोन व दूसरे इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का उपयोग नहीं करने, वाहन निर्धारित गति सीमा में चलाने, वाहनों को ओवरटेक नहीं करने के अलावा अन्य कई जानकारी लोगों को दी जाएगी. मौके पर एसपी डॉ विमल कुमार, डीडीसी, अपर समाहर्ता, डीटीओ, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी समेत अन्य अधिकारी उपस्थित थे.

यह भी पढ़ें मंईयां योजना समारोह की तैयारियां जोरों पर, 3-4 लाख महिलाएं होंगी शामिल

 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow