गिरिडीह : बैठक में बीडीओ-सीओ के नहीं आने पर बिफरे बीससूत्री अध्यक्ष

Jamua (Giridih) : सरस्वती पूजा को लेकर शनिवार को जमुआ थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई. अध्यक्षता थाना प्रभारी ने की. बीस सूत्री अध्यक्ष जुनैद आलम ने बैठक में बीडीओ व सीओ के नहीं आने पर रोष जताया. कहा कि इससे अधिकारियों की अगंभीरता का पता चलता है. बैठक को संबोधित करते हुए […]

Feb 2, 2025 - 05:30
 0  1
गिरिडीह : बैठक में बीडीओ-सीओ के नहीं आने पर बिफरे बीससूत्री अध्यक्ष

Jamua (Giridih) : सरस्वती पूजा को लेकर शनिवार को जमुआ थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई. अध्यक्षता थाना प्रभारी ने की. बीस सूत्री अध्यक्ष जुनैद आलम ने बैठक में बीडीओ व सीओ के नहीं आने पर रोष जताया. कहा कि इससे अधिकारियों की अगंभीरता का पता चलता है. बैठक को संबोधित करते हुए थाना प्रभारी ने लोगों से सरस्वती पूजा शांतिपूर्वक मनाने की अपील की. कहा कि पूजा के दौरान डीजे व अश्लील गाना बजाने पर प्रतिबंध रहेगा. शरारती तत्वों पर नजर रखें और किसी तरह की अप्रिय घटना होने पर तुरंत थाना को सूचित करें. पुलिस कार्रवाई करेगी. उन्होंने प्रतिमा विसर्जन के दौरान नशा नहीं करने की अपील की.

बैठक में उप प्रमुख चंद्रशेखर राय, पूर्व मुखिया महेंद्र यादव, चीना खान, मो. कलाम, पंसस गफूर अंसारी, जुल्फिकार अली, संतोष कुमार दास, रोहित दास, महादेव राणा, टुपलाल महतो ने सुझाव दिए. पूजा से सम्बंधित व विसर्जन को लेकर अपना विचार रखे. मौके पर पुलिस पदाधिकारी वेद प्रकाश पांडेय, राकेश रोशन पांडेय सहित अन्य लोग मौजूद थे.

यह भी पढ़ें : गिरिडीह : नगर विकास मंत्री ने सिदो-कान्हू पुस्तकालय का किया उद्घाटन

 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow