गिरिडीह : रामनवमी से पहले बेंगाबाद पुलिस ने निकला फ्लैग मार्च

Bengabad (Giridih) :  रामनवमी पर्व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए शनिवार को बेंगाबाद पुलिस प्रशासन ने फ्लैग मार्च निकाला . बेंगाबाद थाना परिसर से शुरू हुआ फ्लैग मार्च बेंगाबाद चौक पहुंचा . वहां मॉक ड्रिल की गई . इसके बाद घाघरा, चपुआडीह, मुंडहरी, झलकडीहा डाकबंगला, चक्रदाहा, महेशमुंडा, बाघरा, सोनबाद, मोतीलेदा, करणपुरा, छोटकी खरगडीहा, […]

Apr 6, 2025 - 05:30
 0  1
गिरिडीह : रामनवमी से पहले बेंगाबाद पुलिस ने निकला फ्लैग मार्च

Bengabad (Giridih) :  रामनवमी पर्व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए शनिवार को बेंगाबाद पुलिस प्रशासन ने फ्लैग मार्च निकाला . बेंगाबाद थाना परिसर से शुरू हुआ फ्लैग मार्च बेंगाबाद चौक पहुंचा . वहां मॉक ड्रिल की गई . इसके बाद घाघरा, चपुआडीह, मुंडहरी, झलकडीहा डाकबंगला, चक्रदाहा, महेशमुंडा, बाघरा, सोनबाद, मोतीलेदा, करणपुरा, छोटकी खरगडीहा, पारडीह जैसे संवेदनशील इलाकों में मार्च किया गया . फ्लैग मार्च का नेतृत्व बेंगाबाद सीओ प्रियंका प्रियदर्शी,बीडीओ सुनील कुमार मुर्मू,और थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह ने किया . उनके साथ बड़ी संख्या में पुलिस के जवान मौजूद रहे.

अधिकारियों ने लोगों से रामनवमी जुलूस की जानकारी ली . सीओ प्रियंका प्रियदर्शी ने लोगों से अपील की कि त्योहार को शांति और सौहार्द के साथ मनाएं . सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट से बचें . असामाजिक तत्वों पर प्रशासन की नजर रहेगी . माहौल बिगाड़ने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी . साथ ही ऊंची ऊंची इमारतों के छतों पर ड्रोन कैमरे से निगरानी की जाएगी कि किसी के छत पर कोई पत्थर वगैरह तो जमा कर के नहीं रखा गया है . थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह ने कहा कि फ्लैग मार्च उन लोगों के लिए चेतावनी है जो सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश में रहते हैं . अखाड़ा समितियों के साथ बैठक कर जरूरी दिशा-निर्देश दिए गए हैं . जो भी शांति भंग करेगा, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी . फ्लैग मार्च में सीओ प्रियंका प्रियदर्शी, एसआई रणधीर सिंह,सुरेन्द्र सिंह, विजय मंडल, विभूति देव, उदय नारायण सिंह, रविंद्र कुमार सिंह, एएसआई अशोक कुमार, अजय कुमार, सुरेंद्र लाल समेत सैकड़ों पुलिसकर्मी शामिल थे.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow