गोड्डा : वृद्ध महिला के साथ 3 युवकों ने किया दुष्कर्म, एक आरोपी गिरफ्तार
Godda : गोड्डा जिले में 70 वर्षीय वृद्ध महिला के साथ दुष्कर्म की घटना प्रकाश में आई है. वारदात बीते शनिवार शाम की बताई जाती है. देवडांड थाना क्षेत्र के पीपरजोरिया गांव की वृद्धा शाम में शौच के लिए बहियार गई हुई थी. तभी पशु चराकर लौट रहे तीन युवकों ने वृद्धा को पकड़ लिया. […]

Godda : गोड्डा जिले में 70 वर्षीय वृद्ध महिला के साथ दुष्कर्म की घटना प्रकाश में आई है. वारदात बीते शनिवार शाम की बताई जाती है. देवडांड थाना क्षेत्र के पीपरजोरिया गांव की वृद्धा शाम में शौच के लिए बहियार गई हुई थी. तभी पशु चराकर लौट रहे तीन युवकों ने वृद्धा को पकड़ लिया. आरोप है कि युवकों ने महिला को जमीन पर पटककर उसके साथ दुष्कर्म किया. आरोपी युवक बगल के गांव के रहने वाले हैं और वारदात के बाद सभी फरार हो गए. वृद्धा ने घर पहुंचकर घटना की जानकारी परिजनों को दी. घरवाले उसे तत्काल सदर अस्पताल गोड्डा ले गए.
पीड़िता के परिजनों ने बताया कि घटना की सूचना देवडांड थाना को दिए जाने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया. थाना प्रभारी राहुल कुमार ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना में शामिल एक युवक जयलाल यादव उर्फ जेलुवा को गिरफ्तार कर लिया. बाकी 2 आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
यह भी पढ़ें : गोड्डा : महगामा में देसी कट्टा व गोली के साथ युवक गिरफ्तार
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें
Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN
google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3
What's Your Reaction?






