गोस्सनर कॉलेज एलुमिनी मीट 14 दिसंबर को, जुटेंगे 400 पूर्व छात्र, शिल्पी नेहा तिर्की भी होंगी शामिल
Ranchi : गोस्सनर कॉलेज में शनिवार, 14 दिसंबर को आयोजित एलुमिनी मीट में 400 पूर्व छात्र जुटेंगे. कार्यक्रम की शुरूआत परमेश्वर की आराधना से होगी. इसकी अगुवाई बिशप सीमांत तिर्की करेंगे. सुबह 8 बजे एलुमिनी मीट शुरू हो जायेगी. विधायक, मंत्री भी शामिल होगे गोस्सनर कॉलेज में आयोजित एलुमिनी मीट में मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की, […]
Ranchi : गोस्सनर कॉलेज में शनिवार, 14 दिसंबर को आयोजित एलुमिनी मीट में 400 पूर्व छात्र जुटेंगे. कार्यक्रम की शुरूआत परमेश्वर की आराधना से होगी. इसकी अगुवाई बिशप सीमांत तिर्की करेंगे. सुबह 8 बजे एलुमिनी मीट शुरू हो जायेगी.
विधायक, मंत्री भी शामिल होगे
गोस्सनर कॉलेज में आयोजित एलुमिनी मीट में मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की, सिसई विधायक झीगा सुसारन होरो, सिमडेगा विधायक भूषण बाडा, कोलेबिरा विधायक विक्सल कोनगाडी, एसपी विजय आशिष कुजूर, पाकुड़ डीडीसी जेम्स सुरीन, खेल जगत से सुमराय टेटे, असुंता लकड़ा, रूपा रानी तिर्की शामिल होंगे. इसके अलावा जीईएल चर्च के बिशप सीमांत तिर्की, महासचिव ईश्वर दत कंडुलना, पूर्व बिशप जॉनसन लकड़ा भी शिरकत करेंगे.
What's Your Reaction?