घाटशिला : जगन्नाथपुर गांव में AAJA NACHLE सीजन-14 का आयोजन

Ghatshila (Rajesh Chowbey) :  जगन्नाथपुर गांव में आदिवासी ग्राम विकास समिति के तत्वावधान में रविवार को डांस प्रोग्राम आजा नचले सीजन 14 का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में दूरदराज के डांसरों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया. मुख्य अतिथि घाटशिला विधायक रामदास सोरेन ने सभी को शुभकामनाएं दीं और डांस के क्षेत्र में आगे बढ़ने […]

Jun 9, 2024 - 17:30
 0  7
घाटशिला :  जगन्नाथपुर गांव में AAJA NACHLE सीजन-14 का आयोजन

Ghatshila (Rajesh Chowbey) :  जगन्नाथपुर गांव में आदिवासी ग्राम विकास समिति के तत्वावधान में रविवार को डांस प्रोग्राम आजा नचले सीजन 14 का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में दूरदराज के डांसरों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया. मुख्य अतिथि घाटशिला विधायक रामदास सोरेन ने सभी को शुभकामनाएं दीं और डांस के क्षेत्र में आगे बढ़ने का आशीर्वाद दिया.  रामदास सोरेन ने कहा कि गांव में इस तरह के आयोजन होने से भाईचारा बढ़ता है. लोग गांव की सभ्यता और संस्कृति से जुड़ते हैं. उन्हें इस तरह के कार्यक्रम कराने के लिए आयोजन कमेटी की सराहना की. कार्यक्रम में बतौर विशिष्ट अतिथि प्रमुख सुशिला टुडु मौजूद रहीं. इसके अलावा मुख्य रूप से जिला कोषाध्यक्ष कालीपदो गोराई, पुर्व मुखिया पान कुमारी मार्डी, प्रखंंड उपाध्यक्ष सुखलाल हांसदा, प्रखंंड कोषाध्यक्ष अम्पा हेम्ब्रम, विमल मार्डी, दुर्गा चरण मुर्मू, सुनील किस्कु, प्रकाश टुडु, दुर्गा मुर्मू, अमर पुर्ति, दुलाराम टुडु, बादल किस्कु, सुनील मुर्मू आदि उपस्थित रहे.

 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow