घाटशिला : तानाशाह मोदी सरकार में महंगाई और बेरोजगारी चरम पर : मंत्री
Ghatshila (Rajesh Chowbey) : झारखंड सरकार के आदिवासी कल्याण मंत्री दीपक बिरुआ ने घाटशिला के चुनावी कार्यालय में कार्यकर्ताओं के साथ बुधवार को बैठक कर चुनाव की रणनीति के संबंध में चर्चा किया. मौके पर उनके साथ घाटशिला विधायक रामदास सोरेन भी शामिल थे मंत्री दीपक बरवा ने कहा कि तानाशाह मोदी सरकार में महंगाई […]
Ghatshila (Rajesh Chowbey) : झारखंड सरकार के आदिवासी कल्याण मंत्री दीपक बिरुआ ने घाटशिला के चुनावी कार्यालय में कार्यकर्ताओं के साथ बुधवार को बैठक कर चुनाव की रणनीति के संबंध में चर्चा किया. मौके पर उनके साथ घाटशिला विधायक रामदास सोरेन भी शामिल थे मंत्री दीपक बरवा ने कहा कि तानाशाह मोदी सरकार में महंगाई बेरोजगारी चरम पर है इस पर बात करने से राष्ट्रवाद का बात करते हैं. इंडिया महागठबंधन इस बार मोदी को सत्ता से बेदखल करने के लिए जुट गई है. बस कार्यकर्ता थोड़ी मेहनत करें ताकि इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी समीर महंती भाजपा प्रत्याशी को काफी अंतर मतों से पराजित कर सकें. मोदी सरकार यहां के आदिवासी मूलवासी को जल जंगल जमीन के अधिकार से वंचित करना चाहती है.
इसे भी पढ़ें : सेना को अग्निवीर योजना नहीं चाहिए, इंडिया गठबंधन इसे कूड़ेदान में फेंक देगा: राहुल गांधी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी झारखंड मुक्ति मोर्चा को माओवादी की संज्ञा दिया है. जबकि उन्होंने सारे भ्रष्टाचारियों को अपने दल में शामिल किए हुए हैं और दूसरों को भ्रष्टाचारी कहते हैं. यह कहने का अधिकार उन्हें है ही नहीं. साथ ही उन्होंने अन्य कई बिंदुओं पर चर्चा करते हुए कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाया. मौके पर मुख्य रूप से सीपीआई के भुवनेश्वर तिवारी, कांग्रेस पार्टी के काल्टु चक्रवर्ती, सत्यजीत सीट, विधायक प्रतिनिधि जगदीश भगत, काजल डॉन सहित अन्य उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें : रांची : अपराध की योजना बना रहा एक युवक गिरफ्तार, कई साथी फरार, हथियार बरामद
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हमारे लिए आइडियल हैं : जयंती सेन
Ghatshila (Rajesh Chowbey) : महिला समिति की सामाजिक कार्यकर्ता जयंती सेन ने कहा कि घाटशिला की मुख्य समस्या बंद पड़े आईसीसी कंपनी एवं माइंस खुलवाने को लेकर मीडिया के माध्यम से यह संदेश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तक पहुंचाने के लिए 19 मई को उनके आगमन पर दिए थे. हमारे संदेश को विपक्षी पार्टियों तोड़ मरोड़ कर प्रस्तुत कर रही है जो पूरी तरह गलत है. बु
इसे भी पढ़ें : रांची : अपराध की योजना बना रहा एक युवक गिरफ्तार, कई साथी फरार, हथियार बरामद
धवार को पुष्पांजलि क्लब परिसर में पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि मैं भारतीय जनता पार्टी में नहीं हूं पर मैं भारतीय जनता पार्टी के लिए हूं क्योंकि मोदी हमारे आइडियल हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जैसा ना पहले पीएम था और ना होगा. इस मौके पर उनके साथ सुरभि मुखर्जी, माला राय, नीतू दास, रेखा राउत, ममता दास ज्योत्सना प्रधान मीना दास गीता अधिकारी सहित अन्य महिलाएं उपस्थित थी.
इसे भी पढ़ें : रांची : अपराध की योजना बना रहा एक युवक गिरफ्तार, कई साथी फरार, हथियार बरामद
कल्पना सोरेन की सभा की तैयारी का विधायक रामदास ने लिया जायजा
Ghatshila (Rajesh Chowbey) : झारखंड मुक्ति मोर्चा की स्टार प्रचारक कल्पना सोरेन एवं सविता महतो की गुरुवार को होने वाली जनसभा की तैयारी का बुधवार को विधायक रामदास सोरेन ने जायजा लिया. विधायक रामदास सोरेन ने बताया कि गुरुवार को सर्कस मैदान दाहीगोड़ा में इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी समीर महंती के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित करने झारखंड मुक्ति मोर्चा की स्टार प्रचारक कल्पना सोरेन एवं सविता महतो सहित महागठबंधन के कई नेता सभा में शामिल रहेंगे.
इसे भी पढ़ें : रांची : अपराध की योजना बना रहा एक युवक गिरफ्तार, कई साथी फरार, हथियार बरामद
सभा दिन के 11 बजे होगी. इससे पूर्व झूमर गायिका से इंद्राणी महतो एवं संथाली कलाकार तुलसी मुर्मू का कार्यक्रम 10 बजे से होगा. कल्पना सोरेन की जनसभा को सफल बनाने के लिए गठबंधन के सभी नेता एड़ी चोटी एक किए हुए हैं.
इसे भी पढ़ें : मंत्री आलमगीर जांच में नहीं कर रहे सहयोग, टेंडर घोटाले की कमाई से कई लोगों ने अर्जित की संपति
जेकेएम व डीएचएसके कॉलेज असम के बीच संकाय विनिमय कार्यक्रम
Ghatshila (Rajesh Chowbey) : जेकेएम कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट, साइंस एंड कॉमर्स और डीएचएसके कॉलेज असाम ने संयुक्त रूप से एक संकाय विनिमय कार्यक्रम का आयोजन बुधवार को किया. जिसका विषय अनुसंधान विधियों और तकनीक से था. यह कार्यक्रम अंतर्राष्ट्रीय और औद्योगिक संबंध विभाग डीएचएसके कॉलेज द्वारा होस्ट किया गया. इस ऑनलाइन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि और संसाधन व्यक्ति डॉ. सुनंदा साहु थीं, जो मानव विज्ञान विभाग, डीएचएसके कॉलेज की सहायक प्रोफेसर हैं. उन्होंने गूगल मीट के माध्यम से छात्रों को अनुसंधान विधियों और तकनीकों पर महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान कीं. कार्यक्रम में जेकेएम कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट, साइंस एंड कॉमर्स के समाजशास्त्र विभाग के स्नातक और बीएड के कुल 67 छात्र शामिल थे. इस अवसर पर दोनों कॉलेजों के प्राचार्यों डॉ. शशि कांता सैकिया (प्रिंसिपल, डीएचएसके कॉलेज, डिब्रूगढ़, असाम) और डॉ. आर. श्रीकांतन नायर (प्रिंसिपल, जेकेएम कॉलेज, सालबनी) के साथ अन्य प्रमुख संकाय सदस्यों ने भी कार्यक्रम में शामिल थे.
इसे भी पढ़ें : ममता वोट बैंक की राजनीति के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा से समझौता कर रही हैं, राज्य में भाजपा 30 लोकसभा सीटों पर जीतेगी : शाह
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉ. मौसमी महतो (समन्वयक, आईक्यूएसी/एचओडी जेकेएम कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट, साइंस एंड कॉमर्स, सालबनी अनु मिश्रा, सुषमा अर्चना टोपनो, दुली रानी मुर्मू, डॉ. सुनंदा साहू (सहायक प्रोफेसर, मानव विज्ञान विभाग, डीएचएसके कॉलेज, डिब्रूगढ़, असाम) डॉ. पल्लवी गोगोई (लाइब्रेरियन/समन्वयक, अंतर्राष्ट्रीय और औद्योगिक संबंध, डीएचएसके कॉलेज, डिब्रूगढ़,असाम) शामिल थे.
इसे भी पढ़ें : मंत्री आलमगीर जांच में नहीं कर रहे सहयोग, टेंडर घोटाले की कमाई से कई लोगों ने अर्जित की संपति
कार्यक्रम दोनों संस्थानों के बीच अनुसंधान और अकादमिक सहयोग को मजबूत करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया था. उपस्थित छात्रों ने इसे अत्यंत ज्ञानवर्धक और प्रेरणादायक पाया. कार्यक्रम के अंत में डीएचएसके कॉलेज की डॉ. सुनंदा साहू ने सभी प्रतिभागियों और आयोजन समिति को धन्यवाद ज्ञापित किया.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर : उलीडीह में हथियार के साथ एक गिरफ्तार
What's Your Reaction?