घाटशिला में बोले पीएम मोदी-विपक्ष का तरीका है झूठ बोलो, जोर से बोलो, बार-बार बोलो, इधर भी बोलो, उधर भी बोलो

पीएम मोदी के निशाने पर रहा कांग्रेस, झामुमो और राजद, कहा- कांग्रेस वाले गरीबों की संपत्ति का करेंगे एक्स-रे और हड़पेंगे कांग्रेस के शहजादे बोल रहे हैं नक्सलियों और माओवादियों की भाषा कांग्रेस और झामुमो को विकास का क, ख, ग, घ भी नहीं मालूम भ्रष्टाचार की जननी है कांग्रेस Jamshedpur : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी […]

May 19, 2024 - 17:30
 0  4
घाटशिला में बोले पीएम मोदी-विपक्ष का तरीका है झूठ बोलो, जोर से बोलो, बार-बार बोलो, इधर भी बोलो, उधर भी बोलो
  • पीएम मोदी के निशाने पर रहा कांग्रेस, झामुमो और राजद, कहा- कांग्रेस वाले गरीबों की संपत्ति का करेंगे एक्स-रे और हड़पेंगे
  • कांग्रेस के शहजादे बोल रहे हैं नक्सलियों और माओवादियों की भाषा
  • कांग्रेस और झामुमो को विकास का क, ख, ग, घ भी नहीं मालूम
  • भ्रष्टाचार की जननी है कांग्रेस

Jamshedpur : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस, झामुमो और राजद पर जमकर निशाना साधा. कहा कि कांग्रेस, झामुमो वालों ने भ्रष्टाचार से नोटों के अंबार खड़े किए हैं. कांग्रेस के शहजादे नक्सलियों और माओवादियों की भाषा बोल रहे हैं. ये पार्टियां नक्सलियों एवं माओवादियों की तरह उद्योगपतियों से उगाही करती है. कांग्रेस की मानसिकता उद्योगपति और निवेश विरोधी है. जहां-जहां उनकी सरकारें हैं, उन मुख्यमंत्रियों से पूछता हूं कि उनके शहजादे उद्योगों और उद्योगपतियों का विरोध करते हैं. निवेश का विरोध करते हैं. आने वाले दिनों में कौन उद्योगपति उनके राज्य में जाकर पूंजी निवेश करेगा. उन राज्यों के नौजवानों का क्या होगा. महाराष्ट्र में जो लोग चुनाव लड़ने के लिए हमारे सामने हैं, क्या वे शहजादे की भाषा को मान्यता देते हैं. सारे निवेशक कह रहे हैं कि हम इन राज्यों में नहीं जाएंगे, क्योंकि वहां तो हमारी विरोधी विचारधारा के लोग हैं. निवेश विरोधी विचारधारा है. उद्योगपतियों को गालियां दी जाती है. पीएम मोदी रविवार को घाटशिला में आयोजित जनसभा को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि विरोधी दलों को इन सबसे कुछ मतलब नहीं है. इन्हें विकास का क, ख, ग, घ भी नहीं मालूम. इनका तरीका है झूठ बोलो, जोर से बोलो, बार-बार बोलो, इधर भी बोलो, उधर भी बोलो, खड़े-खड़े बोलो, नाच-नाचकर बोलो, झूठ ही बोलो. वे लोग गरीब की संपत्ति का एक्स-रे करेंगे. एसटी, एससी का आरक्षण छीनेंगे. मोदी को रोज-रोज गालियां देंगे. इससे आगे ये सोच ही नहीं सकते क्या?

खरसावां गोलीकांड को भी किया याद

खरसावां गोलीकांड का मुद्दा भी पीएम मोदी ने उठाया. कहा कि इसे कौन भूल सकता है. लेकिन, लोगों को किसका इतिहास पढ़ाया गया? देश को सिर्फ एक परिवार का इतिहास पढ़ाया गया. पीएम ने कहा कि आज संविधान को खतरा इंडी गठबंधन से है. इंडी वाले संविधान बदलकर दलित, पिछड़ों और आदिवासियों का आरक्षण खत्म करना चाहते हैं. ये लोग पूरा का पूरा आरक्षण मुस्लिमों को देना चाहते हैं. पीएम मोदी ने कहा कि वह चुनौती दे रहे हैं कि इंडी गठबंधन वाले गारंटी दें कि वे दलितों, पिछड़ों एवं आदिवासियों का आरक्षण छीनकर मुस्लिमों को नहीं देंगे. आज तक उनकी ओर से इसका कोई जवाब नहीं आया है. मोदी ने कहा कि बीजेपी ने विद्युत वरण महतो को जिम्मेदारी सौंपी है. आपलोग इनके लिए कमल का बटन दबाएंगे. आप जब इनको कमल का बटन दबाकर वोट देंगे, तो वह वोट सीधे मोदी को मिलेगा.

झारखंड का नाम सुनते ही सामने आता है नोटों का पहाड़

पीएम ने कहा कि झारखंड का नाम सुनते ही कौन सा दृश्य सामने आता है. नोटो के ढेर. नोटों का पहाड़ा सामने आता है. याद करो तो हर पल नोटों का ढेर दिखता है. इसलिए यहां के अफसर जेल में हैं, मुख्यमंत्री जेल में सड़ रहे हैं. सामान्य लोगों को गरीब रखकर अपने घरों में काली कमाई का अंबार लगा रखा है. कांग्रेस झामुमो ने हमारे झारखंड को हर मौके पर लूटा है. कांग्रेस भ्रष्टाचार की जननी है. कांग्रेस ने पूंजी घोटाला किया. कोयला घोटला किया. कांग्रेस ने लूट के रिकॉर्ड बनाए.

जिनका पैसा है उन्हें लौटा दूंगा

पीएम ने कहा कि आरजेडी वालों ने भी गरीब की जमीन छीन ली. बदले में नौकरी का वादा किया. झामुमो ने यही चरित्र कांग्रेस और आरजेडी से सीखा है. झामुमो ने झारखंड में जमीन घोटाला किया. इन लोगों ने हमारे गरीब आदिवासियों की जमीन छीनी. सेना की जमीन हड़पने की कोशिश की. इनके घरों से नोटों के पहाड़ बरामद हुए हैं, वह किसके पैसे है. झारखंड के भाई बहन नोटों के जो पहाड़ मैं पकड़ रहा हूं ना मैं सरकार की तिजोरी में ले जाने के लिए नहीं कर रहा हूं. मैं ये खोजूंगा कि ये पैसै किसके थे. अगर पक्का हो जाएगा कि ये पैसे किसके हैं तो मैं उनको लौटा दूंगा. मैं कानूनी सलाह ले रहा हूं. जो गरीब का पैसा है जिसके हक का पैसा है. उसको वापस मिले.

धालभूमगढ़ में एयरपोर्ट नहीं बनाने दे रही झारखंड की सरकार

प्रधानमंत्री ने कहा कि कुछ साल पहले तक रांची से जमशेदपुर पहुंचने में 6 घंटे लगते थे. हमारी सरकार ने इन्फ्रास्ट्रक्चर पर काम किया. आज यह सफर आधे समय में पूरा होता है. एनएच-33 को फोरलेन करवाया. रेलवे के आधुनिकीकरण के लिए तेजी से काम कर रहे हैं. हमारी सरकार धालभूमगढ़ में एयरपोर्ट भी बनाना चाहती है. लेकिन, ये झारखंड सरकार इसमें भी रोड़े अटका रही है.

कांग्रेस के शहजादे वायनाड से भागकर रायबरेली पहुंच गए

कांग्रेस के शहजादे केरल के वायनाड से भागकर रायबरेली गये. वहां कहते फिर रहे हैं कि ये सीट मेरी मां की सीट है. पीएम ने कहा कि आठ साल का बच्चा भी नहीं बोलता कि यह मेरे पापा की सीट है, मेरी मम्मी की सीट है. पीएम ने कहा कि रायबरेली में कांग्रेस पार्टी को एक भी ऐसा कार्यकर्ता नहीं मिला, जिसे टिकट दे सकें. आज रायबरेली के लोग पूछ रहे हैं कि आपको कभी रायबरेली आने का मौका नहीं मिला. कोरोना संकट में भी एक बार आकर यह पूछा कि आप कैसे हो? ये लोग संसदीय सीटों का वसीयतनामा लिख रहे हैं.

चुनाव देश को सशक्त बनाने के लिए

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि लोकसभा का चुनाव देश के भविष्य को सशक्त बनाने, वर्तमान पीढ़ी और आने वाली पीढ़ियों का भी उज्ज्वल भविष्य तय करने का चुनाव है. उन्होंने पूछा कि देश का भविष्य कैसे तय होगा? चुनाव में देश की अर्थव्यवस्था पर बात होनी चाहिए कि नहीं होनी चाहिए. चुनाव में उद्योगों, लघु उद्योगों की बात होनी चाहिए कि नहीं होनी चाहिए. राष्ट्रीय सुरक्षा, कृषि एवं वनोजपज की बात चुनाव में होनी चाहिए कि नहीं होनी चाहिए. युवाओं के लिए अवसर, राष्ट्रीय राजमार्ग और अन्य इन्फ्रास्ट्रक्चर पर बात होनी चाहिए कि नहीं. इंडी अलायंस वाले आपसे झूठ बोलते हैं. इनकी सच्चाई पूरा देश जान गया है. उन्होंने कहा कि पूरा हिंदुस्तान कह रहा है- फिर एक बार- मोदी सरकार.

एसपीजी से बोले, बच्चों के हाथ से पेंटिंग ले लें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एसपीजी वालों से कहा कि कुछ बच्चे और युवा तस्वीरें बनाकर लाए हैं. उनसे कलेक्ट कर लें. साथ ही तस्वीर लाने वालों से कहा कि आपलोग चित्र के पीछे अपना नाम और पता लिख दीजिए. मैं आपलोगों को चिट्ठी लिखूंगा. बीजेपी ने विद्युत वरण महतो को जिम्मेदारी दी है आपका वोट मोदी को मिलेगा. कमल पर आप बटन दबाइए.

इसे भी पढ़ें : रांची रेलवे स्टेशन से चोरी हुये बच्चे का 58 हजार रुपये में हुआ था साैदा

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow