चंपाई अपने करीबियों संग दिल्ली रवाना, बोले हिमंत – खुला है बातचीत का रास्ता

Ranchi: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन सोमवार सुबह दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं. जमशेदपुर से कोलकाता और फिर कोलकाता से दिल्ली निकले हैं. बताया जा रहा है कि दिल्ली में भाजपा के बड़े नेताओं के साथ बैठक हो सकती है. इस बैठक के बाद चंपाई निर्णय लेंगे. चपांई सोरेन के पुत्र बबलू […] The post चंपाई अपने करीबियों संग दिल्ली रवाना, बोले हिमंत – खुला है बातचीत का रास्ता appeared first on lagatar.in.

Aug 26, 2024 - 17:30
 0  2
चंपाई अपने करीबियों संग दिल्ली रवाना, बोले हिमंत – खुला है बातचीत का रास्ता

Ranchi: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन सोमवार सुबह दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं. जमशेदपुर से कोलकाता और फिर कोलकाता से दिल्ली निकले हैं. बताया जा रहा है कि दिल्ली में भाजपा के बड़े नेताओं के साथ बैठक हो सकती है. इस बैठक के बाद चंपाई निर्णय लेंगे. चपांई सोरेन के पुत्र बबलू सोरेन ने शुभम संदेश को बताया कि उनके साथ उनके करीबी 15 लोग भी गये हैं. मंगलवार तक पूरा मामला साफ हो जायेगा.
चंपाई सोरेन को लेकर झारखंड की राजनीति में सियासी तपिश एक सप्ताह से बढ़ी हुई है. चंपाई के नाराजगी की खबर पहले अंदर खाने से आ रही थी. लेकिन पिछले एक सप्ताह में चंपाई ने खुद ही पार्टी में हुए अपमान की बात कर पार्टी से अलग रुख अख्तयार कर लिया है.

इसे भी पढ़ें – बांग्लादेश से सबक सीखिए, बंटेंगे तो कटेंगे, एक रहेंगे तो सुरक्षित रहेंगे : योगी आदित्यनाथ

चंपाई सीनियर लीडर हैं, अभी कुछ कहना सही नहीं – हिमंत

दूसरी ओर असम के सीएम सह भाजपा के झारखंड विधानसभा चुनाव सह प्रभारी हिमंत बिस्वा सरमा ने चंपाई सोरेन को लेकर बड़े ही तार्किक अंदाज में जवाब दिया है. उन्होंने कहा कि चंपाई सोरेन के सामने तीन रास्ते हैं, वो अभी दिल्ली में हैं, उनके साथ बातचीत का रास्ता खुला है. आगे जाकर क्या होता है, देखते हैं. हिमंत सोमवार को दिल्ली रवाना होने से पहले रांची एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत कर रहे थे.
उन्होंने कहा कि दिल्ली में चंपाई के साथ मुलाकात हो सकती है. वैसे उनसे बात होती रहती है. वे सीनियर लीडर हैं. उनके बारे में ज्यादा कुछ कहना सही नहीं है. वे अपने तीसरे विकल्प की ओर आगे बढ़ सकते हैं. वहीं असम के सीएम के बयान के राजनीतिक गलियारों में कई मायने भी निकाले जा रहे हैं. बताते चलें कि रविवार को चंपाई सोरेन सड़क मार्ग से कोलकाता और वहां से दिल्ली पहुंचे थे. हाल के दिनों में पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन की यह दूसरी दिल्ली यात्रा है. इसके पहले हाल ही में वह दिल्ली गए थे. इसके बाद चर्चा तेज हो गई थी कि वह भाजपा का दामन थाम सकते हैं. हालांकि उन्होंने न तो यह स्वीकार किया कि वह भाजपा में शामिल हो रहे हैं, न ही उन्होंने इससे इंकार ही किया है.
इसे भी पढ़ें –JEPC ने सात माह बाद भी नहीं किया झारखंड स्क्वैश टीम के 36 हजार का भुगतान

The post चंपाई अपने करीबियों संग दिल्ली रवाना, बोले हिमंत – खुला है बातचीत का रास्ता appeared first on lagatar.in.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow