चक्रधरपुर : रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ मना सूर्या नर्सिंग कॉलेज में नर्स डे

फ्लोरेन्स नाइटिंगेल को किया याद Chakradharpur (Shambhu Kumar) : फ़्लोरेन्स नाइटिंगेल की जयंती पर शहर के सूर्या नर्सिंग कॉलेज में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ नर्स डे मनाया गया.इस मौके पर मुख्य रूप से हेल्थ सोसाइटी के सचिव गौरी शंकर महतो उपस्थित थे.कार्यक्रम का शुभारंभ फ़्लोरेन्स नाइटिंगेल की तस्वीर के समीप दीप जलाकर किया गया. वही […]

May 12, 2024 - 17:30
 0  7
चक्रधरपुर : रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ मना सूर्या नर्सिंग कॉलेज में नर्स डे
  • फ्लोरेन्स नाइटिंगेल को किया याद

Chakradharpur (Shambhu Kumar) : फ़्लोरेन्स नाइटिंगेल की जयंती पर शहर के सूर्या नर्सिंग कॉलेज में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ नर्स डे मनाया गया.इस मौके पर मुख्य रूप से हेल्थ सोसाइटी के सचिव गौरी शंकर महतो उपस्थित थे.कार्यक्रम का शुभारंभ फ़्लोरेन्स नाइटिंगेल की तस्वीर के समीप दीप जलाकर किया गया. वही कॉलेज की शिक्षिकाओं व छात्राओं ने फ़्लोरेन्स नाइटिंगेल को याद कर उनकी जीवनी से संबंधित जानकारी दी. साथ ही फ़्लोरेन्स नाइटिंगेल से सेवा भाव की प्रेरणा लेने की बात कही.

इसे भी पढ़ें : लातेहार : नगर पंचायत ने वाहन पड़ाव स्थल से सब्जी व फलों के दुकानों को हटाया

इस दौरान केक भी काटकर एक दूसरे को खिलाया गया.वहीं कॉलेज के प्रबंधक नरसिंह महतो ने नर्सों के दायित्व व कर्तव्य के बारे में बताया.उन्होंने कहा की नर्सों का कार्य बहुत जिम्मेदारी वाला होता है, कई कठिन परिस्थितियों में वे अपने कर्तव्यों को निभाती हैं.इस अवसर पर छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी.

इसे भी पढ़ें : घाटे से उबरी तीन सरकारी पेट्रोलियम कंपनियां, वित्त वर्ष 2023-24 में 81,000 करोड़ की बंपर कमाई

जहां छात्राओं ने एक से बढ़कर एक गीत, नृत्य, नाटक पेश कर उपस्थित सभी लोगों का मन मोह लिया. जिसका उपस्थित लोगों ने जमकर तारीफ किया. साथ ही छात्राओं के बीच खेल भी कराए गए.इस मौके पर सूर्या नर्सिंग कॉलेज की प्राचार्या मीनू मीनाक्षी तिर्की,लॉरेन माइकल, सुशांति मिंज, रंजीता महंता, किरण मुंडा, सलोनी मुखी, प्रियंजा महतो, बबिता महतो, रीना महतो समेत अन्य सीनियर नर्स, शिक्षिकाएं व छात्राएं मौजूद थी.

इसे भी पढ़ें : पांकी : पुरनी बैठाणी पहाड़ी से नर कंकाल बरामद

नोवामुंडी : बिजली विभाग की लापरवाही से 18 वर्षीय युवक की मौत

Noamundi (Sandip Kumar Prasad) : जगन्नाथपुर बबलू वॉशिंग सेंटर में कार्य कर रहे 18 वर्षीय युवक रुपसिंह सिंकु को करंट लगने से मौत हो गई. प्राप्त जानकारी के अनुसार जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के जिंतुगोड़ा निवासी रुपसिंह सिंकु जगन्नाथपुर के रश्मि पेट्रोल पंप समीप बबलू वॉशिंग सेंटर में काम करता था.रविवार की सुबह जब वह कार वॉश कर रहा था तभी बिजली विभाग के लापरवाही होने के कारण जगन्नाथपुर के पांच नंबर फिटर में अचानक 440 वोल्ट का करंट आने से अर्थिंग के जरिए करंट लगने से मौत हो गई. आनन फानन में लोगों ने जगन्नाथपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया जहां डॉक्टर के द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया.

इसे भी पढ़ें : डुमरिया : गठबंधन सरकार के ढिलाई से रुका खदानों का लीज नवीनीकरण : विद्युत

घटना की सूचना जगन्नाथपुर विधायक सोनाराम सिंकु को मिली तब विधायक सोनाराम सिंकु ने जगन्नाथपुर समुदाय स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर मृतक युवक के परिवार वालों से मिले तथा वॉशिंग सेंटर के मालिक को मुआवजा देने की बात कही.वहीं विधायक श्री सिंकु ने परिवार वालों से घटना से संबंधित बातचीत किया. वही बिजली विभाग की लापरवाही से जगन्नाथपुर के पांच नंबर फिटर शिवाजी नगर के सभी घरों के पंखे, लाइट, फ्रिज, टीवी उड़ गई. अचानक 440 वोल्ट के करंट होने से किसी के घर में बम जैसे धमाके तो किसी के घर में आग निकालने जैसा महसूस किया गया. बता दें कि इस तरह की घटना जगन्नाथपुर क्षेत्र में पहली बार नहीं है.कई बार इस तरह की घटना बिजली विभाग की लापरवाही के कारण होते आ रही है. अचानक से वोल्टेज का बढ़ना जगन्नाथपुर क्षेत्र के लिए आम बात सी हो गई है.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow