चाईबासा : नक्सलियों के वोट बहिष्कार की धमकी रहा बेअसर, 20 साल में पहली बार हो रहा कई गांवों में मतदान
Chaibasa: चाईबासा जिला में नक्सलियों द्वारा वोट बहिष्कार करने की धमकी का कोई असर नहीं दिख रहा है. एक तरफ जहां सभी बूथों पर सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं, तो वहीं दूसरी तरफ जिला के अलग-अलग थाना क्षेत्र में मतदाता उत्साह के साथ वोटिंग कर रहे हैं. पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने बताया कि […]
Chaibasa: चाईबासा जिला में नक्सलियों द्वारा वोट बहिष्कार करने की धमकी का कोई असर नहीं दिख रहा है. एक तरफ जहां सभी बूथों पर सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं, तो वहीं दूसरी तरफ जिला के अलग-अलग थाना क्षेत्र में मतदाता उत्साह के साथ वोटिंग कर रहे हैं. पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने बताया कि नक्सल प्रभावित क्षेत्र में वृहद रूप से सुरक्षाबलों की तैनाती की गयी है. जिले में 524 ऐसे बूथ हैं, जो नक्सल दृष्टिकोण से क्रिटिकल हैं. कुछ बूथ ऐसे भी हैं, जहां पॉलिटिकल या अन्य कारणों से पर्याप्त सुरक्षा बल तैनात रहेंगे. उन्होंने कहा कि 450 बूथ नॉर्मल केटेगरी के हैं. नक्सल प्रभावित तिरिलपोसी, रेंगड़ाहातु और बोरोई गांव में पिछले 20 वर्षों से वोटिंग नहीं हुई थी. इन तीनों गांव में पहली बार वोटिंग हो रहा है. वहां 67 कंपनी के केंद्रीय बल इसके अलावा पर्याप्त मात्रा मात्रा में बल उपलब्ध कराये गये हैं.
इसे भी पढ़ें –मंत्री आलमगीर के OSD संजीव व जहांगीर से 5 दिन पूछताछ करेगी ED,कोर्ट ने दी अनुमति
सुरक्षाबलों की कार्रवाई से बैकफुट पर हैं बड़े नक्सली
सारंडा और कोल्हान में नक्सलियों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है. जिसका नतीजा यह है कि नक्सली बैकफुट पर नजर आ रहे हैं. इस चुनाव के दौरान नक्सली किसी भी बड़ी घटना को अंजाम देने में सफल नहीं हो पाए. प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के शीर्ष नेता मिसिर बेसरा, अनमोल, मोछू, चमन, कांडे, अजय महतो, सागेन अंगरिया, अश्विन अपने दस्ते के सदस्यों के साथ कोल्हान क्षेत्र में सक्रिय हैं. जिसे लेकर चाईबासा पुलिस की एक टीम, कोबरा 209 बीएन, 203 बीएन, 205 बीएन, झारखंड जगुआर और सीआरपीएफ 60 बीएन, 197 बीएन, 157 बीएन, 174 बीएन, 193 बीएन, 134 बीएन, 26 बीएन, 190 बीएन, 11 बीएन संयुक्त अभियान दल का गठन कर लगातार अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में 10 अक्टूबर 2023 से एक संयुक्त अभियान गोईलकेरा थाना अंतर्गत ग्राम कुइड़ा, छोटा कुइड़ा, मारादिरी, मेरालगाड़ा, हाथीबुरू, तिलायबेड़ा, सीमावर्ती क्षेत्र बोयपैसांग, कटंबा, बायहातू, बोरॉय, लेमसाडीह के सीमावर्ती क्षेत्र और टोंटो थाना अंतर्गत ग्राम हुसिपी, राजाबासा, तुम्बाहाका, रेगड़ा, पाटतोरब, गोबुरु, लुइया के सीमावर्ती क्षेत्र में शुरू किया गया है.
इसे भी पढ़ें –लोकसभा चुनाव : DIG और SP ने लोहदरगा के नक्सल प्रभावित क्षेत्र पेशरार का किया निरीक्षण
What's Your Reaction?