चुनाव आयोग ने खड़गे को पत्र लिखा, जयराम रमेश-खेड़ा के बयानों पर आपत्ति जताई, मिलने का समय दिया

NewDelhi : चुनाव आयोग ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को पत्र लिख कर कांग्रेस नेता जयराम रमेश और पवन खेड़ा के उन आरोपों पर नाराजगी जताई है, जिसमें दोनों नेताओं ने हरियाणा के नतीजों में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए इसे तंत्र की जीत और लोकतंत्र की हार करार दिया था. बता दें किहरियाणा में […] The post चुनाव आयोग ने खड़गे को पत्र लिखा, जयराम रमेश-खेड़ा के बयानों पर आपत्ति जताई, मिलने का समय दिया appeared first on lagatar.in.

Oct 10, 2024 - 05:30
 0  1
चुनाव आयोग ने खड़गे को पत्र लिखा, जयराम रमेश-खेड़ा के बयानों पर आपत्ति जताई, मिलने का समय दिया

NewDelhi : चुनाव आयोग ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को पत्र लिख कर कांग्रेस नेता जयराम रमेश और पवन खेड़ा के उन आरोपों पर नाराजगी जताई है, जिसमें दोनों नेताओं ने हरियाणा के नतीजों में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए इसे तंत्र की जीत और लोकतंत्र की हार करार दिया था. बता दें किहरियाणा में 48 सीटों पर जीत हासिल कर भाजपा ने हैट्रिक लगाई है. कांग्रेस के खाते में महज 37 सीटें ही आयी.

जयराम रमेश और पवन खेड़ा ने  इसे तंत्र की जीत और लोकतंत्र की हार बताया

इस नतीजे के बाद   जयराम रमेश और पवन खेड़ा ने इसे तंत्र की जीत और लोकतंत्र की हार बताया. इस बयानबाजी पर चुनाव आयोग ने आपत्ति दर्ज कराते हुए मल्लिकार्जुन खड़गे को पत्र लिख कर   कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल को मिलने का समय दिया है.   चुनाव आयोग ने कहा कि वह अप्रत्याशित परिणामों पर पार्टी अध्यक्ष (खड़गे) के रुख को मानता है, न कि पार्टी के कुछ नेताओं के इस रुख को कि उन्हें परिणाम स्वीकार्य नहीं हैं.

कांग्रेस के 12 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने मिलने का समय मांगा  

चुनाव आयोग ने लिखा है कि आयोग ने आपके नेताओं के उन बयानों को नोट किया है, जिनमें हरियाणा के नतीजों को अप्रत्याशित कहा गया है. कांग्रेस ने इसका विश्लेषण करने और अपनी शिकायतों के साथ चुनाव आयोग से संपर्क करने का प्रस्ताव रखा है. चुनाव आयोग को  एक आवेदन प्राप्त हुआ है, जिसमें कांग्रेस के 12 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने मिलने का समय मांगा है, जिसमें वे सदस्य भी शामिल हैं, जिन्होंने पैरा 1 और 2 में उल्लिखित प्रकृति में बयान दिया है.  चुनाव आयोग ने कहा कि पार्टी अध्यक्ष का बयान चुनावी नतीजों पर पार्टी की औपचारिक स्थिति है चुनाव आयोग ने कहा कि आज बुधवार शाम 6 बजे निर्वाचन सदन में प्रतिनिधिमंडल को  मिलने का समय दिया गया है.

पवन खेड़ा और जयराम रमेश ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी

कांग्रेस नेता पवन खेड़ा और जयराम रमेश ने मंगलवार को रिजल्ट आने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस कर  आरोप लगाया था कि हरियाणा के नतीजे अप्रत्याशित हैं, इसे हम स्वीकार नहीं कर सकते. नतीजे चौंकाने वाले हैं और जमीनी स्तर पर हमने जो देखा, उसके बिल्कुल विपरीत हैं.  जयराम रमेश ने कहा था कि हम एक या दो दिन में हम चुनाव आयोग के पास जायेंगे और औपचारिक शिकायत दर्ज करायेंगे.

The post चुनाव आयोग ने खड़गे को पत्र लिखा, जयराम रमेश-खेड़ा के बयानों पर आपत्ति जताई, मिलने का समय दिया appeared first on lagatar.in.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow