चैंबर की आईटी उप समिति की बैठक में सिक्योरिटी अवेयरनेस कार्यशाला जून में कराने पर चर्चा 

Ranchi : फेडरेशन ऑफ झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स की आईटी उप समिति की बैठक चैंबर अध्यक्ष किशोर मंत्री, उप समिति चेयरमैन मनोज मिश्रा और अल्तमश आलम की अध्यक्षता में चैंबर भवन में आज शुक्रवार को हुई. बैठक में साइबर सिक्योरिटी अवेयरनेस कार्यशाला जून माह में कराये जाने पर चर्चा की गयी. कहा गया कि साइबर […]

May 25, 2024 - 05:30
 0  4
चैंबर की आईटी उप समिति की बैठक में सिक्योरिटी अवेयरनेस कार्यशाला जून में कराने पर चर्चा 
चैंबर की आईटी उप समिति की बैठक में सिक्योरिटी अवेयरनेस कार्यशाला जून में कराने पर चर्चा 

Ranchi : फेडरेशन ऑफ झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स की आईटी उप समिति की बैठक चैंबर अध्यक्ष किशोर मंत्री, उप समिति चेयरमैन मनोज मिश्रा और अल्तमश आलम की अध्यक्षता में चैंबर भवन में आज शुक्रवार को हुई. बैठक में साइबर सिक्योरिटी अवेयरनेस कार्यशाला जून माह में कराये जाने पर चर्चा की गयी. कहा गया कि साइबर सिक्योरिटी से जुड़े लोगों को कार्यशाला में बुलाकर लोगों को साइबर क्राइम से बचने के उपायों की जानकारी दी जायेगी. लोगों को जागरूक किया जायेगा.

लोकसभा चुनाव में मतदान के दिन वोटरों को जागरूक किया जायेगा

कहा गया कि जो लोग आईटी से संबंधित उद्योग तथा व्यापार से जुड़े हुए हैं, उनको भी कार्यशाला में बुलाया जायेगा. बैठक में कहा गया कि डोरंडा स्थित संत जेवियर स्कूल के एचओडी संतोष कुमार ने हाल ही में सब से लंबा कोडिंग प्रोग्राम चला कर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कराया है. उन्हें चैंबर की ओर से सम्मानित किया जायेगा. लोकसभा चुनाव में मतदान के दिन वोटरों को जागरूक किया जायेगा. बैठक में निर्णय लिया गया कि मतदाता जागरुकता अभियान के तहत चैंबर के सदस्यों को वोटिंग मार्क के साथ सेल्फी लेने पर ई- सर्टिफिकेट दिया जायेगा.

साइबर से जुड़े अपराध बढ़ते ही जा रहे हैं. यह बहुत ही गंभीर विषय है

चैंबर अध्यक्ष ने चिंता जताई कि साइबर सिक्योरिटी का जो टोल फ्री नंबर है, उसमें शिकायत दर्ज करने के लिए कॉल लगाने पर जल्दी संपर्क नहीं हो पाता है. साइबर से जुड़े अपराध बढ़ते ही जा रहे हैं. यह बहुत ही गंभीर विषय है, जिसपर संज्ञान लेने की जरूरत है. टोल फ्री नंबर के संबंध में सम्बंधित विभाग से पत्राचार किया जायेगा. बैठक में उपाध्यक्ष राहुल साबू, महासचिव परेश गट्टानी, सह सचिव अमित शर्मा, शैलेश अग्रवाल, सदस्य देवनंदन उरांव, संतोष अग्रवाल आदि शामिल थे.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow