छठे चरण में झारखंड में 65.40 फीसदी मतदान,  2019 की तुलना में वोट प्रतिशत बढ़ा : के रवि कुमार

मतदान में गिरिडीह और धनबाद में महिलाएं आगे, रांची जमशेदपुर में पुरुषों ने मारी बाजी, सभी इवीएम स्क्रूटनी के बाद त्रिस्तरीय सुरक्षा में स्ट्रांग रूम में सील  Ranchi : निर्वाचन सदन में आज रविवार को मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने प्रेस वार्ता की. इस दौरान श्री कुमार ने जानकारी दी कि  लोकसभा चुनाव 2024  […]

May 27, 2024 - 05:30
 0  6
 छठे चरण में झारखंड में 65.40 फीसदी मतदान,  2019 की तुलना में वोट प्रतिशत बढ़ा :  के रवि कुमार
 छठे चरण में झारखंड में 65.40 फीसदी मतदान हुआ,  2019 की तुलना में वोट प्रतिशत बढ़ा : के रवि कुमार

मतदान में गिरिडीह और धनबाद में महिलाएं आगे, रांची जमशेदपुर में पुरुषों ने मारी बाजी, सभी इवीएम स्क्रूटनी के बाद त्रिस्तरीय सुरक्षा में स्ट्रांग रूम में सील 

Ranchi : निर्वाचन सदन में आज रविवार को मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने प्रेस वार्ता की. इस दौरान श्री कुमार ने जानकारी दी कि  लोकसभा चुनाव 2024  के छठे चरण में मतदान प्रतिशत 65. 40 रहा है. मतगणना के दिन पोस्टल बैलेट की गिनती के बाद इस आंकड़े में थोड़ा इजाफा होगा. उन्होंने कहा कि सभी ईवीएम स्क्रूटनी के बाद स्ट्रांग रूम में सील किये जा चुके हैं. स्ट्रांगरूम त्रिस्तरीय सुरक्षा में सीसीटीवी कैमरे की निगहबानी में है. उन्होंने कहा कि छठे चरण का मतदान शांतिपूर्ण रहा.

 जमशेदपुर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र  :   यहां  सर्वाधिक 67.68 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है. यहां 67.87 फीसदी पुरुष मतदाताओं और 67.49 फीसदी महिला मतदाताओं ने वोट डाला है. पुरुष मतदाताओं ने महिलाओं से 0.38 फीसदी अधिक मतदान किया है.

 रांची संसदीय निर्वाचन क्षेत्र :  यहां  65.36 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है. यहां पुरुष मतदाता 65.53 और महिला मतदाताओं ने 65.20 फीसदी मतदान किया है. इस तरह महिलाओं से पुरुष मतदाताओं ने 0.33 फीसदी अधिक मतदान किया है.

गिरिडीह संसदीय निर्वाचन क्षेत्र  : यहां  67.23 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है. यहां पुरुष मतदाताओं की अपेक्षा महिला मतदाताओं ने अधिक मतदान किया है. यहां पुरुष मतदाता 65.00 और महिला मतदाताओं ने 69.60 फीसदी मतदान किया है. इस तरह पुरुष मतदाताओं से 4.60 फीसदी अधिक मतदान महिलाओं ने किया है.

धनबाद संसदीय निर्वाचन क्षेत्र  : यहां 62.06 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है. यहां भी पुरुष मतदाताओं की अपेक्षा महिला मतदाताओं ने अधिक मतदान किया है. यहां पुरुष मतदाता 61.82 और महिला मतदाताओं ने 62.33 फीसदी मतदान किया है. इस तरह पुरुष मतदाताओं से 0.51 फीसदी अधिक मतदान महिलाओं ने किया है.

उन्होंने बताया कि आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद से अब तक झारखंड में 129 करोड़ रुपये से अधिक की अवैध सामग्री और नकदी की जब्ती की गयी है.

  2019 की तुलना में अधिक वोटिंग

 

लोकसभा चुनाव  2024  मतदान प्रतिशत 

रांची – 65.36

धनबाद – 62.06

जमशेदपुर – 67.68

गिरिडीह – 67.23

 

लोकसभा चुनाव  2019 मतदान प्रतिशत 

 

रांची – 64.49

धनबाद – 60.47

जमशेदपुर – 67.19

गिरिडीह – 67.12

 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow