छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में 30 नक्सली ढेर, सर्च अभियान जारी
Bastar: छत्तीसगढ़ में एक बार फिर नक्सलियों के खिलाफ पुलिस ने नारायणपुर-दंतेवाड़ा सीमा पर बड़ा ऑपरेशन लॉन्च किया है. इस मुठभेड़ में अब तक नक्सलियों को भारी नुकसान होने की खबर है. सूत्रों के अनुसार, अब तक 30 से अधिक नक्सली ढेर किए जा चुके हैं. नारायणपुर एसपी प्रभात कुमार ने मुठभेड़ जारी रहने की […] The post छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में 30 नक्सली ढेर, सर्च अभियान जारी appeared first on lagatar.in.
Bastar: छत्तीसगढ़ में एक बार फिर नक्सलियों के खिलाफ पुलिस ने नारायणपुर-दंतेवाड़ा सीमा पर बड़ा ऑपरेशन लॉन्च किया है. इस मुठभेड़ में अब तक नक्सलियों को भारी नुकसान होने की खबर है. सूत्रों के अनुसार, अब तक 30 से अधिक नक्सली ढेर किए जा चुके हैं. नारायणपुर एसपी प्रभात कुमार ने मुठभेड़ जारी रहने की पुष्टि की है. साथ ही कहा कि मुठभेड़ में सभी जवान सुरक्षित हैं. नारायणपुर और दंतेवाड़ा की सीमा पर अबुझमाड़ इलाके में जारी इस ऑपरेशन में नारायणपुर और दंतेवाड़ा जिले के जवान संयुक्त रूप से भाग ले रहे हैं. मुठभेड़ के साथ साथ जवानों का सर्च अभियान भी जारी है.
एके 47, एसएलआर सहित कई अन्य हथियार बरामद
पुलिस के अनुसार, मुठभेड़ में 30 नक्सलियों को अब तक जवानों द्वारा ढेर कर दिया गया है. मौके से एके 47, एसएलआर सहित कई अन्य हथियार बरामद किए गए हैं. नारायणपुर एसपी प्रभात कुमार जवानों के संपर्क में हैं. रात होने की वजह से पुलिस मुठभेड़ में कुल कितने नक्सली मारे गए हैं यह स्पष्ट नहीं कर पा रहा है. बताया जा रहा है कि इस मुठभेड़ में मारे गए नक्सलियों की संख्या और बढ़ सकती है. फिलहाल पूरे इलाके में सर्चिंग जारी है. सूत्रों की माने तो करीब 30 नक्सली इस मुठभेड़ में ढेर हुए हैं. बस्तर संभाग के आईजी पी. सुंदरराज के मुताबिक 14 नक्सलियों के शव बरामद कर लिए गए हैं. शनिवार सुबह तक स्थिति स्पष्ट हो पाएगी.
मिली जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को लगभग एक बजे जब सुरक्षाबल नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना वाली जगह पर पहुंचे, तो नक्सलियों ने गोलीबारी शुरू कर दी. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि घटना के बाद सुरक्षाबल के जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई की. उन्होंने बताया कि नारायणपुर और दंतेवाड़ा जिले के संयुक्त बल और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी है. क्षेत्र में रुक- रुक कर गोलीबारी हो रही है. अधिकारियों ने बताया कि मुठभेड़ में सभी जवानों के सुरक्षित होने की जानकारी मिली है.
इसे भी पढ़ें – अमेठी : दलित परिवार के चार लोगों की हत्या से हड़कंप, पिता ने पुलिस-प्रशासन की कार्यशैली पर उठाये सवाल
The post छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में 30 नक्सली ढेर, सर्च अभियान जारी appeared first on lagatar.in.
What's Your Reaction?