जनसमर्थन एनडीए के साथ, गिरिडीह की जनता 25 मई को विकास के लिए मतदान करेगी : सुदेश महतो
Ranchi/Giridih : गिरिडीह संसदीय क्षेत्र में आजसू उम्मीदवार चंद्र प्रकाश चौधरी को जनता का अपार समर्थन मिल रहा है. यहां इंडी गठबंधन की करारी हार तय है. इस चुनाव को जनता ने देश का चुनाव समझा है और एक-एक वोट नरेंद्र मोदी के समर्थन में जाने वाला है. उक्त बातें पार्टी अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो […]
Ranchi/Giridih : गिरिडीह संसदीय क्षेत्र में आजसू उम्मीदवार चंद्र प्रकाश चौधरी को जनता का अपार समर्थन मिल रहा है. यहां इंडी गठबंधन की करारी हार तय है. इस चुनाव को जनता ने देश का चुनाव समझा है और एक-एक वोट नरेंद्र मोदी के समर्थन में जाने वाला है. उक्त बातें पार्टी अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो ने गिरिडीह लोकसभा के एनडीए प्रत्याशी चंद्र प्रकाश चौधरी के समर्थन में आयोजित पदयात्रा के दौरान कही.
चुनाव प्रचार के अंतिम दिन सुदेश महतो पूर्वी टुंडी के लटानी में आयोजित बाइक रैली में शामिल हुए. इसके अलावा राजगंज बाजार, मानटांड़ और डुमरी के इसरी बाजार में आयोजित पदयात्रा में शामिल होकर जनता से एनडीए प्रत्याशी चंद्र प्रकाश चौधरी को विजयी बनाने की अपील की.
जनता के बीच अपनी मौजूदगी का एहसास नहीं करा पायी है राज्य सरकार
राज्य की वर्तमान सरकार जनता के बीच अपनी मौजूदगी का एहसास नहीं करा पायी है. इन्होंने झारखंड की पहचान को बदल दिया है. झारखंड को अपनी कला, संस्कृति, भाषा और स्वर्णिम इतिहास के लिए जाना जाता था, लेकिन आज पूरे देश में हमारे राज्य को भ्रष्टाचार के लिए जाना जा रहा है. यह स्थिति हम सभी राज्यवासियों के लिए निराशाजनक है. गिरिडीह की जनता एक बार फिर क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए अपना बहुमूल्य वोट एनडीए को देगी.
जनता नरेंद्र मोदी को फिर एक बार देश का प्रधानमंत्री बनाने का काम करेगी
पिछले पांच सालों में चंद्र प्रकाश चौधरी ने क्षेत्र में विकास के कई कार्य किये हैं. इन्हीं विकास कार्यों की बदौलत गिरिडीह, जो 2018 में नीति आयोग की रिपोर्ट के अनुसार आकांक्षी जिलों की सूची में 108वें पायदान पर था, वो आज तीसरे स्थान पर पहुंच गया है. कहा कि जनता पिछली बार से अधिक मतों से चंद्र प्रकाश चौधरी को विजयी बनायेगी. जनता नरेंद्र मोदी को फिर एक बार देश का प्रधानमंत्री बनाने का काम करेगी.
What's Your Reaction?