जमशेदपुर : एपीजेए कलाम हाई स्कूल एवं इंटर कॉलेज ने जैक व सीआईएससीई 10वीं और 12वीं में उत्तीर्ण विद्यार्थियों को किया सम्मानित
Jamshedpur (Anand Mishra) : झारखंड एकेडमिक काउंसिल एवं सीआईएससीई बोर्ड 10वीं व 12वीं की परीक्षा मे उच्च अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को एपीजेए कलाम हाई स्कूल एवं इंटर कॉलेज की तरफ से सम्मानित किया गया. सम्मान समारोह में विशेषता यह रही कि जो छात्र द्वितीय व तृतीय श्रेणी में पास हुए हैं, उन्हें भी […]
Jamshedpur (Anand Mishra) : झारखंड एकेडमिक काउंसिल एवं सीआईएससीई बोर्ड 10वीं व 12वीं की परीक्षा मे उच्च अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को एपीजेए कलाम हाई स्कूल एवं इंटर कॉलेज की तरफ से सम्मानित किया गया. सम्मान समारोह में विशेषता यह रही कि जो छात्र द्वितीय व तृतीय श्रेणी में पास हुए हैं, उन्हें भी सम्मानित किया गया. उन बच्चों की काउंसलिंग भी की गई. स्कूल प्रबंधन कमेटी की ओर से बच्चों को मोमेंटो के साथ 12वीं कॉम्पिटेटिव किताबें भी मुफ्त में दी गई.
इसे भी पढ़ें : नेताजी सुभाष यूनिवर्सिटी : गुरुदेव रविंद्र नाथ टैगोर उन पुण्यात्माओं में से एक हैं जिनकी कभी मृत्यु नहीं होती : प्रो दिलीप शोम
छात्र नाजनीनन परवीन को उच्च अंक लाने पर डॉ शमीम अहमद अवार्ड एवं छात्र मोहम्मद कलीम अंसारी को मदर आमना अवार्ड देकर सम्मानित किया गया. साइंस व सोशल साइंस के टॉपर को क्रमशः सोहराब अहमद व शकील अहमद अवार्ड के साथ छात्रवृत्ति पुरस्कार राशि देकर सम्मानित किया. अपने संबोधन में मोहम्मद ताहिर हुसैन व डॉक्टर अफरोज शकील ने कहा कि शिक्षा के माध्यम से ही बच्चे अपना उज्जवल भविष्य बना सकते हैं. मौजूदा दौर में शिक्षा की अलख जगाने की जरूरत है.
इसे भी पढ़ें : झारखंड में मौसम का बदला मिजाज, 14 मई तक रिमझिम बारिश
उन्होंने अभिभावकों का का ध्यान आकृष्ट करते हुए कहा कि बच्चे 10वीं व 12वीं पढ़ाई के बाद विदेशों का रुख कर रहे हैं, जो चिंतनीय है. इसलिए अभिभावकों को चाहिए कि कम से कम तकनीकी शिक्षा व स्नातक करने के बाद ही विदेश या नौकरी करने के लिए भेजें, ताकि समाज में शिक्षा का माहौल बन सके. कार्यक्रम में रफत आरा, राशिद सोनू, झुंपा पोद्दार, मोहम्मद अंसार, फरहत बानो, राहत समेत छात्र-छात्राएं एवं अभिभावकगण उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें : एंड्रॉइड मोबाइल-ऐप की शुरुआत, हाईकोर्ट के 3 लाख 50 हजार से ज्यादा आदेश हैं अपलोड
What's Your Reaction?