जमशेदपुर : केपीएस कदमा की निहारिका हरपाल आईएससी में 92% अंकों के साथ बनी स्कूल टॉपर

Jamshedpur (Anand Mishra) : केरल पब्लिक स्कूल कदमा की छात्रा निहारिका हरपाल आईएससी (12वीं) बोर्ड की परीक्षा में अपने स्ट्रीम बायो साइंस में 92 प्रतिशत अंक अर्जित कर स्कूल टॉपर रही है. इस उपलब्धि पर उसके माता-पिता, दादा-दादी और समस्त परिजन गौरवान्वित हैं. साथ ही स्कूल प्रबंधन ने निहारिका को बधाई देते हुए उसकी इस […]

May 9, 2024 - 01:46
 0  5
जमशेदपुर : केपीएस कदमा की निहारिका हरपाल आईएससी में 92% अंकों के साथ बनी स्कूल टॉपर

Jamshedpur (Anand Mishra) : केरल पब्लिक स्कूल कदमा की छात्रा निहारिका हरपाल आईएससी (12वीं) बोर्ड की परीक्षा में अपने स्ट्रीम बायो साइंस में 92 प्रतिशत अंक अर्जित कर स्कूल टॉपर रही है. इस उपलब्धि पर उसके माता-पिता, दादा-दादी और समस्त परिजन गौरवान्वित हैं. साथ ही स्कूल प्रबंधन ने निहारिका को बधाई देते हुए उसकी इस सफलता को उसके कठिन परिश्रम, दृढ़ संकल्प और दृढ़ता का प्रतिफल बताया है.

इसे भी पढ़ें : नेताजी सुभाष यूनिवर्सिटी : गुरुदेव रविंद्र नाथ टैगोर उन पुण्यात्माओं में से एक हैं जिनकी कभी मृत्यु नहीं होती : प्रो दिलीप शोम

दूसरी ओर निहारिका के परिजनों ने स्कूल के प्रिंसिपल, शिक्षकों और उसके ट्यूशन शिक्षक के प्रति आभार जताया है, जिन्होंने उसे लगातार पढ़ाया और उसका मार्गदर्शन किया. निहारिका किसी अच्छे कॉलेज से बीफार्मा की पढ़ाई करना चाहती है. हालांकि इस साल उसने नीट की भी परीक्षा दी है. उसके माता-पिता, दादा-दादी और शुभचिंतकों ने विश्वास जताया है कि निहारिका नित नई ऊंचाइयों को छुएगी और पूरा परिवार उसके लक्ष्य प्राप्ति को लेर उसका मार्गदर्शन करता रहेगा.

इसे भी पढ़ें : झारखंड में मौसम का बदला मिजाज, 14 मई तक रिमझिम बारिश

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow