जमशेदपुर : झारखंड को मुक्ति मोर्चा समेत ठगबंधन के भ्रष्टाचार से मुक्त कराने का समय आ गया है : धरमलाल कौशिक
जमशेदपुर लोकसभा क्षेत्र में छत्तीसगढ़ के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक की उपस्थिति में चुनाव प्रचार की बनी कार्ययोजना Jamsshedpur (Anand Mishra) : छत्तीसगढ़ के भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने झारखंड में चुनावी कमान संभाल ली है. इसी क्रम में मंगलवार को जमशेदपुर के एक होटल में परिचयात्मक बैठक हुई. बैठक में छत्तीसगढ़ के पूर्व […]
- जमशेदपुर लोकसभा क्षेत्र में छत्तीसगढ़ के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक की उपस्थिति में चुनाव प्रचार की बनी कार्ययोजना
Jamsshedpur (Anand Mishra) : छत्तीसगढ़ के भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने झारखंड में चुनावी कमान संभाल ली है. इसी क्रम में मंगलवार को जमशेदपुर के एक होटल में परिचयात्मक बैठक हुई. बैठक में छत्तीसगढ़ के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष व बिल्हा से भाजपा विधायक धरमलाल कौशिक की उपस्थिति में चुनाव प्रचार की कार्ययोजना तैयार की गई. इस दौरान उन्होंने भाजपा पदाधिकारियों तथा कार्यकर्ताओं से जमशेदपुर लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी बिद्युत बरण महतो को विजयी बनाने के लिए अथक परिश्रम व जनसंपर्क का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि यह विधानसभा और लोकसभा चुनाव झारखंड को कांग्रेस एवं मुक्ति मोर्चा के भ्रष्टाचार, परिवारवाद से मुक्ति दिलाने का चुनाव है.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर : शब्द-कीर्तन में लीन होकर संगत ने जेठ माह का किया स्वागत
उन्होंने कहा कि इससे बड़ा दुर्भाग्य क्या होगा कि एक राज्य का सीएम भ्रष्टाचार के मामले में जेल में बंद है. इस अवसर पर भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष भूपेंद्र सवन्नी, जमशेदपुर लोकसभा सह प्रभारी मुरलीधर केडिया, लोकसभा संयोजक सह प्रदेश मंत्री नंदजी प्रसाद, जमशेदपुर महानगर अध्यक्ष सुधांशु ओझा, सह संयोजक लक्ष्मण टुडू, सह संयोजक राजकुमार श्रीवास्तव, अनिल सिंह समेत अन्य नेता उपस्थित थे. बैठक के दौरान छत्तीसगढ़ के प्रवासी कार्यकर्ता भूपेंद्र सवन्नी, रजनीश सिंह, विकास महतो, संतोष देवांगन, बहरागुड़ा कृष्ण कुमार बांधी, पवन गर्ग, हरपाल सिंह, राजकुमार अग्रवाल, सौरभ सिंह, अमर सुल्तानिया एवं हितेश यादव को विधानसभावार जिम्मेदारी सौंपी गई.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर : मताधिकार का प्रयोग जन-जन के लिए महत्वपूर्ण : कैप्टन डॉ विजय कुमार पीयूष
What's Your Reaction?