जमशेदपुर: डीसी ने पोस्टल बैलेट सुविधा केन्द्र का किया निरीक्षण
Jamshedpur (Vishwajeet Bhatt) : जिला निर्वाचन पदाधिकारी अनन्य मित्तल ने महिला विश्वविद्यालय, सिदगोड़ा परिसर में मतदान कर्मी, पुलिस बल एवं गृह रक्षक, अनिवार्य सेवा, अन्य श्रेणी, वोटर ऑन इलेक्शन ड्यूटी के लिए बनाये गए पोस्टल बैलेट सुविधा केन्द्र का निरीक्षण किया. मौके पर परियोजना निदेशक आईटीडीए दीपांकर चौधरी, एसडीएम धालभूम शताब्दी मजूमदार, सीओ जमशेदपुर सदर […] The post जमशेदपुर: डीसी ने पोस्टल बैलेट सुविधा केन्द्र का किया निरीक्षण appeared first on lagatar.in.
Jamshedpur (Vishwajeet Bhatt) : जिला निर्वाचन पदाधिकारी अनन्य मित्तल ने महिला विश्वविद्यालय, सिदगोड़ा परिसर में मतदान कर्मी, पुलिस बल एवं गृह रक्षक, अनिवार्य सेवा, अन्य श्रेणी, वोटर ऑन इलेक्शन ड्यूटी के लिए बनाये गए पोस्टल बैलेट सुविधा केन्द्र का निरीक्षण किया. मौके पर परियोजना निदेशक आईटीडीए दीपांकर चौधरी, एसडीएम धालभूम शताब्दी मजूमदार, सीओ जमशेदपुर सदर मनोज कुमार मौजूद रहे. इस दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने अब तक हुए मतदान की जानकारी ली. साथ ही हेल्प डेस्क के माध्यम से मतदाताओं को गाइड किए जाने व मतदान सुविधा केन्द्र में बिजली, पेयजल, शौचालय, पंखे आदि की उपलब्धता की जानकारी ली. साथ ही चुनाव ड्यूटी में प्रतिनियुक्त सभी कार्मिकों को निर्देश दिया कि वे अपने मत का प्रयोग अवश्य करें.
यहां बता दें कि तीन नवंबर से पोलिंग पार्टी, पुलिस पदाधिकारी, पुलिस बल, होमगार्ड और जिले के पदाधिकारी व कर्मी एवं आवश्यक सेवाओं के मतदाता के लिए पोस्टल बैलेट से मतदान की प्रक्रिया शुरू है. वोटिंग को लेकर मतदाता भी उत्साहित हैं. मतदान के पश्चात जिले के कर्मी उत्साहपूर्वक अपने सोशल मीडिया अकाउंट, व्हाट्सएप ग्रुप में फोटो डालकर मतदाताओं से 13 नवंबर को वोट करने की अपील भी कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें –भाजपा की सरकार बनी तो बांग्लादेशी घुसपैठियों को चुन-चुन कर भेजेंगे जेल : अमित शाह
The post जमशेदपुर: डीसी ने पोस्टल बैलेट सुविधा केन्द्र का किया निरीक्षण appeared first on lagatar.in.
What's Your Reaction?