जमशेदपुर : पोटका में 3 दिवसीय हरिनाम संकीर्तन शुरू

Jadugora : पूर्वी सिंहभूम जिले के पोटका के पिछली गांव में राधा _गोविंद सेवा समिति का तीन दिवसीय हरिनाम संकीर्तन मंगलवार को शुरू हुआ. उद्घाटन कांग्रेस के जिला महामंत्री अजय मंडल ने किया ने किया. उन्होंने कहा हरिनाम संकीर्तन से पापों से मुक्ति मिलती है. शांति व प्रेम के लिए भगवान का भजन कीर्तन छोड़कर […]

Apr 9, 2025 - 05:30
 0  1
जमशेदपुर : पोटका में 3 दिवसीय हरिनाम संकीर्तन शुरू

Jadugora : पूर्वी सिंहभूम जिले के पोटका के पिछली गांव में राधा _गोविंद सेवा समिति का तीन दिवसीय हरिनाम संकीर्तन मंगलवार को शुरू हुआ. उद्घाटन कांग्रेस के जिला महामंत्री अजय मंडल ने किया ने किया. उन्होंने कहा हरिनाम संकीर्तन से पापों से मुक्ति मिलती है. शांति व प्रेम के लिए भगवान का भजन कीर्तन छोड़कर और कोई उपाय नहीं है. श्री चैतन्य महाप्रभु ने भी कलयुग में हरिनाम संकीर्तन को भगवान को प्राप्त करने का सबसे सरल व प्रभावी साधन बताया है.

हरिनाम संकीर्तन शुरू होने से पूरा गांव भक्तिमय हो गया है. कार्यक्रम को सफल बनाने में राधा गोविन्द सेवा समिति के अजय मंडल, सरोज साहू, हिमांशु मंडल, धर्मेंद्र सरदार, अजीत भगत, पंकज भगत, डॉ रवींद्र भगत, श्रीकांत भगत, देवाशीष बनर्जी, रतनलाल भगत, मेघलाल भगत, सामंतो भगत, शांतिराम भगत आदि जुटे हुए हैं.

यह भी पढ़ें : वक्फ कानून के खिलाफ मुर्शिदाबाद में हिंसा, पुलिस व प्रदर्शनकारियों में भिड़ं

 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow