जमशेदपुर : बिरसानगर में युवक पर धारदार हथियार से हमला करने के तीन आरोपी गिरफ्तार

Jamshedpur (Rohit Kumar) : जमशेदपुर के बिरसानगर थाना अंतर्गत संडे मार्केट के पास मंगलवार रात गोलमुरी नामदा बस्ती निवासी अभिषेक सिंह पर धारदार हथियार से हमला करने के मामले में पुलिस ने महिला समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इस संबंध में पुलिस ने राहुल नायक उर्फ पांडा, श्रुति नायक और युवराज दास को […]

May 17, 2024 - 17:30
 0  6
जमशेदपुर : बिरसानगर में युवक पर धारदार हथियार से हमला करने के तीन आरोपी गिरफ्तार

Jamshedpur (Rohit Kumar)जमशेदपुर के बिरसानगर थाना अंतर्गत संडे मार्केट के पास मंगलवार रात गोलमुरी नामदा बस्ती निवासी अभिषेक सिंह पर धारदार हथियार से हमला करने के मामले में पुलिस ने महिला समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इस संबंध में पुलिस ने राहुल नायक उर्फ पांडा, श्रुति नायक और युवराज दास को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने घटना में प्रयुक्त बाइक भी बरामद कर ली है. शुक्रवार को सभी आरोपियों को जेल भेज दिया गया है.

इसे भी पढ़ें : आदित्यपुर : जुलाई 2025 से निगम क्षेत्र के 55 हजार परिवार को 24 घंटे होगी जलापूर्ति

प्रेम प्रसंग में किया था हमला

थाना प्रभारी नेमधारी सिंह ने बताया कि श्रुति और अभिषेक पूर्व में प्रेम संबंध में थे. बाद में श्रुति ने की शादी राहुल से हो गई. शादी के बाद भी राहुल फोन पर बात किया करता था. कई बार उसे ऐसा करने से मना भी किया गया पर वह परेशान करता रहा. घटना की रात श्रुति ने उसे फोन कर बुलाया जहां श्रुति, राहुल और उसका साथी युवराज पहले से ही मौजूद थे. सभी ने मिलकर अभिषेक पर हमला कर दिया. बाद में उसे घायल अवस्था में एमजीएम अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से उसे बेहतर इलाज के लिए रांची के रिम्स रेफर कर दिया गया. फिलहाल अभिषेक इलाजरत है.

इसे भी पढ़ें : गिरिडीह : 11 हजार वोल्ट के तार की चपेट में आकर छात्र घायल, सदर अस्पताल में भर्ती

आजादनगर में घर में घुसकर चोरी का प्रयास, धराई तीन महिला

Jamshedpur (Rohit Kumar)जमशेदपुर के आजादनगर थाना अंतर्गत जाकिरनगर रोड नंबर 10 निवासी मो. सरफराज के घर शुक्रवार सुबह तीन महिलाओं ने चोरी की घटना को अंजाम देने का प्रयास किया. हालांकि समय रहते तीनों महिलाओं को पकड़ लिया गया. घटना की सूचना 100 डायल पर पुलिस को दी गई जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और संदिग्ध महिलाओं को पकड़कर थाना ले गई जहां सभी से पूछताछ की जा रही है. सरफराज एचडीएफसी बैंक कर्मचारी है. सरफराज ने पुलिस को बताया कि वह सुबह किसी काम से बाहर गए थे. इसी बीच तीन दो महिला घर से बाहर खड़ी थी और एक महिला चोरी करने के उद्देश्य से घर के अंदर घुसी थी. हालांकि समय रहते तीनों को पकड़ लिया गया.

इसे भी पढ़ें : गिरिडीह : 11 हजार वोल्ट के तार की चपेट में आकर छात्र घायल, सदर अस्पताल में भर्ती

क्षेत्र में घूम-घूमकर गुजारा करती है तीनों महिला

इधर, जानकारी देते हुए थाना प्रभारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि 100 डायल पर सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और तीन महिला को पकड़कर थाना ले आई. पूछताछ में तीनों ने बताया कि वे लोग साकची चौक में रहती है और अलग-अलग क्षेत्र में घूमकर गुजारा करती है. महिलाओं का कहना है कि वे लोग भीख मांगने के लिए घर से अंदर घुसी थी. वहीं सरफराज ने भी कोई भी सामान चोरी होने से इंकार किया है और किसी तरह की लिखित शिकायत नहीं की है. जिस कारण सभी महिलाओं को छोड़ दिया जाएगा.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow