जमशेदपुर : विज्ञान ही मानव जीवन की प्रगति की आधारशिला है : डॉ एसएस रजी

करीम सिटी कॉलेज के जूलॉजी विभाग में विज्ञान प्रदर्शनी आयोजित Jamshedpur (Anand Mishra) : साकची स्थित करीम सिटी कॉले के जूलॉजी विभाग में बुधवार को विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. इसमें विभाग के अनेक छात्र- छात्राओं ने विज्ञान पर आधारित मॉडलों का प्रदर्शन तथा उसके विवरण प्रस्तुत किए. इस प्रदर्शनी को एक प्रतियोगिता का […]

May 16, 2024 - 05:30
 0  3
जमशेदपुर : विज्ञान ही मानव जीवन की प्रगति की आधारशिला है : डॉ एसएस रजी
  • करीम सिटी कॉलेज के जूलॉजी विभाग में विज्ञान प्रदर्शनी आयोजित

Jamshedpur (Anand Mishra) : साकची स्थित करीम सिटी कॉले के जूलॉजी विभाग में बुधवार को विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. इसमें विभाग के अनेक छात्र- छात्राओं ने विज्ञान पर आधारित मॉडलों का प्रदर्शन तथा उसके विवरण प्रस्तुत किए. इस प्रदर्शनी को एक प्रतियोगिता का रूप दिया गया, जिसमें निर्णायक राजनीति विज्ञान के अध्यक्ष तथा कला संकाय के प्रभारी डॉ अनवर शहाब थे. उनके निर्णय के अनुसार प्रथम पुरस्कार अशरफी नूर, द्वितीय पुरस्कार माफिया रशीद तथा तथा तृतीय पुरस्कार आफिया परवीन के दलों को दिया गया. इस विज्ञान प्रदर्शनी के आयोजन में मुख्य अतिथि अर्का जैन यूनिवर्सिटी मैनेजमेंट बोर्ड के अध्यक्ष डॉ एसएस रजी थे. उन्होंने प्रदर्शनी का उद्घाटन किया. वे छात्र-छात्राओं की प्रतिभा प्रभावित हुए और कहा कि विज्ञान ही मानव जीवन की प्रगति की आधारशिला है.

इसे भी पढ़ें : BREAKING : 6 घंटे की पूछताछ के बाद मंत्री आलमगीर आलम को ईडी ने किया गिरफ्तार

मुख्य अतिथि के साथ कॉलेज के प्राचार्य डॉ मोहम्मद रेयाज ने भी प्रदर्शनी में भाग लेने वाले छात्र-छात्राओं को सराहा. उनका मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि विज्ञान प्रदर्शनी के आयोजन का उद्देश्य दैनिक जीवन में वैज्ञानिक अनुप्रयोगों के महत्व के संदेशों को लोगों के बीच फैलाना है. डॉ पीसी बनर्जी, डॉ आफताब आलम खान, डॉ असगर खान तथा डॉ मोइज अशरफ समेत कॉलेज के कई प्राध्यापक तथा छात्र-छात्राओं ने प्रदर्शनी प्रतिभागियों के प्रयास को सराहा. इस अवसर पर परीक्षा नियंत्रक डॉ बीएन त्रिपाठी तथा डॉ तुफैल अहमद उपस्थित थे. कार्यक्रम विभागाध्यक्ष डॉ शशि प्रभा के निर्देशन तथा प्रो नुजहत जहां व सानिया तहरीम की देखरेख में संपन्न हुआ.

इसे भी पढ़ें : लूट और भ्रष्टाचार की सजा तो भुगतनी ही पड़ेगी : बाबूलाल

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow