जम्मू-कश्मीर में आतंकी घटनाएं, फारूक अब्दुल्ला ने कहा, जांच हो, कहीं यह एजेंसियों की साजिश तो नहीं

Jammu/Kashmir : जम्मू-कश्मीर में पिछले कुछ दिनों से लगातार आतंकवादी की घटनाएं हो रही है. इसे लेकर नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला साजिश की बू सूंघ रहे हैं. फारूक अब्दुल्ला मीडिया से बातचीत के क्रम में आरोप लगाया कि हमले क्राइसिस पैदा करने की कोशिश है. कहा कि हमलावरों को जिंदा पकड़ना चाहिए, इनको […] The post जम्मू-कश्मीर में आतंकी घटनाएं, फारूक अब्दुल्ला ने कहा, जांच हो, कहीं यह एजेंसियों की साजिश तो नहीं appeared first on lagatar.in.

Nov 3, 2024 - 05:30
 0  1
जम्मू-कश्मीर में आतंकी घटनाएं, फारूक अब्दुल्ला ने कहा, जांच हो, कहीं यह एजेंसियों की साजिश तो नहीं

Jammu/Kashmir : जम्मू-कश्मीर में पिछले कुछ दिनों से लगातार आतंकवादी की घटनाएं हो रही है. इसे लेकर नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला साजिश की बू सूंघ रहे हैं. फारूक अब्दुल्ला मीडिया से बातचीत के क्रम में आरोप लगाया कि हमले क्राइसिस पैदा करने की कोशिश है. कहा कि हमलावरों को जिंदा पकड़ना चाहिए, इनको मारना नहीं चाहिए. तब पता चलेगा कि इन आतंकियों के पीछे कौन है. उन्होंने कहा कि  इन आतंकियों को पकड कर पूछो कि आखिर कौन करवा रहा है यह सब. कहा कि अभी ही ऐसी घटनाएं क्यों हो रही है. पहले हमले क्यों बंद थे. जान लें कि 24 घंटे के अंदर राज्य में तीन  आतंकी हमले किये गये हैं.  कल पहले बडगाम और बांदीपुरा में फायरिंग हुई और आज श्रीनगर में फायरिंग हुई.

इस सरकार को अस्थिर करने की कोशिश की जा रही है  

फारूक अब्दुल्ला ने बडगाम में मजदूरों पर हुए आतंकी हमले को लेकर कहा कि इस घटना की जांच होनी चाहिए. यहां सरकार बन गयी है, तब ऐसी वारदात हो रही है. अब्दुल्ला ने शक जताया कि यह वो लोग तो नहीं कर रहे हैं जो इस सरकार को अस्थिर करने की कोशिश कर रहे हैं?  यह संकट पैदा करने की कोशिश की जा रही है.  कश्मीर को अस्थिर करने की कोशिश है. उन्होंने केंद्र सरकार की ओर इशारा करते हुए कहा, क्या कोई एजेंसिया तो नहीं है इन हमलों के पीछे जो उमर अब्दुल्ला सरकार को अस्थिर करने की कोशिश में लगे हुए हैं.

अनंतनाग में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया

बता दें कि जम्मू-कश्मीर में शनिवार सुबह से सेना और आतंकियों के बीच दो अलग-अलग एनकाउंटर जारी है.  खबरों के अनुसार अनंतनाग में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया.   श्रीनगर के खानयार में सुरक्षाबलों ने दो -तीन आतंकियों को घेर लिया है. यहां रुक-रुकर फायरिंग हो रही है पुलिस और सीआरपीएफ का संयुक्त अभियान जारी है.

 

 

The post जम्मू-कश्मीर में आतंकी घटनाएं, फारूक अब्दुल्ला ने कहा, जांच हो, कहीं यह एजेंसियों की साजिश तो नहीं appeared first on lagatar.in.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow