जरूरतमंदों की मदद करना डालसा का उद्देश्य: पीएलवी

Ranchi: न्यायायुक्त के निर्देश पर जिला विधिक सेव प्राधिकार, रांची के सचिव के मार्गदर्शन में जिला विधिक सेवा प्राधिकार, रांची के पीएलवी अपने-अपने क्षेत्र में अपने काम का लोहा मनवा रहे हैं. पीएलवी जिनकी नियुक्ति ब्लॉक, अस्पताल एवं थाना के लिगल-ऐड-क्लिनिक में की गई है वे सभी पूरे निष्ठा और समर्पन भाव से काम कर […] The post जरूरतमंदों की मदद करना डालसा का उद्देश्य: पीएलवी appeared first on lagatar.in.

Nov 17, 2024 - 05:30
 0  1
जरूरतमंदों की मदद करना डालसा का उद्देश्य: पीएलवी

Ranchi: न्यायायुक्त के निर्देश पर जिला विधिक सेव प्राधिकार, रांची के सचिव के मार्गदर्शन में जिला विधिक सेवा प्राधिकार, रांची के पीएलवी अपने-अपने क्षेत्र में अपने काम का लोहा मनवा रहे हैं. पीएलवी जिनकी नियुक्ति ब्लॉक, अस्पताल एवं थाना के लिगल-ऐड-क्लिनिक में की गई है वे सभी पूरे निष्ठा और समर्पन भाव से काम कर रहें हैं. साथ ही जरूरतमंदों को विधिक सेवा मुहैया कराकर सरकार के लाभकारी योजना का लाभ दिला रहे हैं. जिला विधिक सेवा प्राधिकार, रांची के एक्टिव पीएलवी सत्यपाल शर्मा को ग्रामीणों द्वारा सूचना मिली कि खलारी थाना क्षेत्र के मोहन नगर डकरा में एक अज्ञात लड़की जो दो-तीन दिनों से भटक रही थी.

इस पर पीएलवी सत्यपाल शर्मा अविलंब उस स्थान पर पहुंच कर लड़की से पूछताछ किया तो पताल चला कि लड़की मानसिक रूप से विक्षिप्त है. लड़की ने अपना नाम-काजल कुमारी, पिता-बुधु, ग्राम-गोविंदपुर बताया. इसके बाद पीएलवी ने सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार रांची एवं खलारी थाना को सूचना देने के बाद समन्वय स्थापित कर विक्षिप्त लड़की काजल कुमारी के संरक्षण के लिये आवश्यक करवाई कर लड़की को संरक्षण और उचित आश्रय देने के लिये थाना के सहयोग से चान्हो, बिजूपाड़ा स्थित माहेर आश्रम में रखवाने में मदद पहुंचाया. मौके पर खलारी थाना के पुलिस अवर निरीक्षक देव कुमार दास एवं पीएलवी सत्यपाल शर्मा शामिल थे.

इसे भी पढ़ें – झांसी हादसा : अखिलेश, मायावती ने साधा यूपी सरकार पर निशाना,  दोषियों को सजा देने की मांग

The post जरूरतमंदों की मदद करना डालसा का उद्देश्य: पीएलवी appeared first on lagatar.in.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow