जवाहर विद्या मंदिर, श्यामली में खुला इंडोर स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स
Ranchi: खेल और पढ़ाई जवाहर विद्या मंदिर, श्यामली के पर्याय बन चुके हैं. इस विद्यालय से निकले अनेक छात्र अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान कायम कर रहे हैं. ऐसे में खेल भावना और इंडोर गेम्स को बढ़ावा देने के उद्देश्य से जवाहर विद्या मंदिर, श्यामली में रविवार को दो मंजिला इंडोर स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स का उद्घाटन हुआ. […] The post जवाहर विद्या मंदिर, श्यामली में खुला इंडोर स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स appeared first on lagatar.in.
Ranchi: खेल और पढ़ाई जवाहर विद्या मंदिर, श्यामली के पर्याय बन चुके हैं. इस विद्यालय से निकले अनेक छात्र अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान कायम कर रहे हैं. ऐसे में खेल भावना और इंडोर गेम्स को बढ़ावा देने के उद्देश्य से जवाहर विद्या मंदिर, श्यामली में रविवार को दो मंजिला इंडोर स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स का उद्घाटन हुआ. इंडोर स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स का उद्घाटन वित्त निदेशक मुकेश कुमार, विद्यालय प्रबंधन समिति के उपाध्यक्ष संदीप सिन्हा, इंफ्रास्ट्रक्चर कमेटी के सीजीएम आरएस रमन, प्राचार्य समरजीत जाना एवं फिरायालाल पब्लिक स्कूल के प्राचार्य नीरज कुमार सिन्हा, उप प्राचार्य, विद्यालय के शारीरिक शिक्षक एवं छात्रों की उपस्थिति में मुख्य अतिथि मेकॉन के मुख्य कार्यकारी निदेशक संजय कुमार वर्मा ने किया.
इस काम्प्लेक्स में दो वुडन बैडमिंटन कोर्ट और दो टेबल टेनिस कोर्ट और चार प्रसाधन कक्ष हैं. उद्घाटन होते ही छात्रों में उल्लास और उत्साह का वातावरण छा गया. उल्लास भरे माहौल में सीबीएसई क्लस्टर में बैडमिंटन, ऐथलेटिक्स, बास्केट बॉल, निशानेबाजी, तीरंदाजी और स्केटिंग के विजेता छात्रों को मेडल देकर पुरस्कृत किया गया. मुख्य अतिथि संजय कुमार वर्मा ने स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स के खुलने की औपचारिक घोषणा के साथ विद्यालय के छात्रों द्वारा प्राप्त नवीनतम खेल उपलब्धियों की सराहना की. उन्होंने कहा कि खेल को खेल भावना से खेलें, आप लोगों के लिए बहुत सुंदर वातावरण का निर्माण किया गया है. आशा है कि इस काम्प्लेक्स से अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी निकलेंगे. प्राचार्य समरजीत जाना ने स्पोर्ट्स कम्पलेक्स के सफल निर्माण में सहयोग देने वाले सभी व्यक्तियों को धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि विद्यालय इंडोर खेलों को बढ़ावा देने का हर संभव कोशिश कर रहा है, स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स की स्थापना इसी दिशा में उठाया गया कदम है. इससे विद्यालय के छात्रों को भविष्य तराशने का मौका मिलेगा.
इसे भी पढ़ें – वर्तमान सरकार में लूट और झूठ का राज है : मनीष जायसवाल
The post जवाहर विद्या मंदिर, श्यामली में खुला इंडोर स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स appeared first on lagatar.in.
What's Your Reaction?