जापान में फिर हिली धरती, 7.1 तीव्रता का आया भूकंप, सुनामी को लेकर अलर्ट जारी

Japan (Tokyo) :  दक्षिणी जापान के क्यूशी इलाके में भूकंप के जोरदार झटके महसूस किये गये हैं. जापान मौसम विज्ञान एजेंसी (JMA) के मुताबिक, भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 7.1 मापी गयी है. भूकंप का केंद्र निचिनान से 20 किमी उत्तर-पूर्व में 25 किमी की गहराई पर था. हालांकि किसी तरह की कोई हताहत […] The post जापान में फिर हिली धरती, 7.1 तीव्रता का आया भूकंप, सुनामी को लेकर अलर्ट जारी appeared first on lagatar.in.

Aug 8, 2024 - 17:30
 0  2
जापान में फिर हिली धरती, 7.1 तीव्रता का आया भूकंप, सुनामी को लेकर अलर्ट जारी

Japan (Tokyo) :  दक्षिणी जापान के क्यूशी इलाके में भूकंप के जोरदार झटके महसूस किये गये हैं. जापान मौसम विज्ञान एजेंसी (JMA) के मुताबिक, भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 7.1 मापी गयी है. भूकंप का केंद्र निचिनान से 20 किमी उत्तर-पूर्व में 25 किमी की गहराई पर था. हालांकि किसी तरह की कोई हताहत की खबर नहीं है. भूकंप के तेज झटके आने के बाद सरकारी प्रसारक एनएचके ने जापान के तटीय इलाकों मिायजाकी, कोची, इहिमे, कागोशिमा और आइता में सुनामी को लेकर अलर्ट जारी किया है. क्यूशु के मियाजाकी में समुद्र की 20 सेंटीमीटर ऊंची लहरे उठती देखी गयी है. अधिकारियों ने नागरिकों से सुरक्षित स्थान पर रहने के लिए कहा है.

एक के बाद एक लगातार दो बार भूकंप के झटके हुए महसूस 

मीडिया के अनुसार,जापान में थोड़े समय के दरमियान भूकंप के दो झटके आये हैं. पहली बार 6.9 तीव्रता का भूकंप समुद्र तट से दूर आया. वहीं 7.1 तीव्रता का भूकंप दक्षिणी जापान के तट के ठीक पास आया है. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. जिसमें शॉपिंग मॉल का समान, कुर्सियां, पंखे और टेबल हिलने लगे थे. वहीं सड़कों पर खड़ी और चल रही गाड़ियों खिलौनों की तरह हिलती नजर आ रही हैं. बता दें कि 1 जनवरी 2024 को भी जापान में 7.6 तीव्रता वाला भूकंप आया था. जिसमें 318 लोगों की मौत हुई थी. वहीं 1300 लोग घायल हुए थे.

प्लेटों के टकराने से आता है भूकंप

भू-विज्ञान के मुताबिक, पूरी धरती 12 टैक्टोनिक प्लेटों पर स्थित है. धरती के नीचे मौजूद ये प्लेटें बेहद धीमी रफ्तार से घूमती रहती हैं. हर साल 4-5 मिमी अपनी जगह से खिसक जाती हैं. इस दौरान कोई प्लेट किसी के नीचे से खिसक जाती है, तो कोई दूर हो जाती है. इस दौरान जब प्लेटें आपस में टकराती हैं तो भूकंप आता है.

The post जापान में फिर हिली धरती, 7.1 तीव्रता का आया भूकंप, सुनामी को लेकर अलर्ट जारी appeared first on lagatar.in.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow