जामताड़ाः पेट्रोल पंप में लूट के दौरान एक कर्मचारी की गोली मार कर हत्या

Ranchi/Jamtara : जामताड़ा में रविवार को हुई एक आपराधिक घटना में बाइक सवार बदमाशों ने एक पेट्रोल पंप कर्मचारी की गोली मारकर हत्या कर दी. पेट्रोल पंप कर्मी को गोली मारने के बाद अफराधी उससे पैसे लेकर फरार हो गए. जानकारी के मुताबिक यह घटना गोविंदपुर-साहिबगंज रोड पर चौकुंदा के नायरा पेट्रोल पंप पर हुई. […]

Mar 23, 2025 - 17:30
 0  1
जामताड़ाः पेट्रोल पंप में लूट के दौरान एक कर्मचारी की गोली मार कर हत्या
Ranchi/Jamtara : जामताड़ा में रविवार को हुई एक आपराधिक घटना में बाइक सवार बदमाशों ने एक पेट्रोल पंप कर्मचारी की गोली मारकर हत्या कर दी. पेट्रोल पंप कर्मी को गोली मारने के बाद अफराधी उससे पैसे लेकर फरार हो गए.
जानकारी के मुताबिक यह घटना गोविंदपुर-साहिबगंज रोड पर चौकुंदा के नायरा पेट्रोल पंप पर हुई.  अपराधियों की संख्या तीन बतायी जा रही है. घटना की जानकारी मिलने के बाद वहां पहुंची पुलिस ने अपराधियों की तलाश शुरु कर दी है.
बताया जाता है कि तीन अपराधी एक अपाचे बाइक पर सवार होकर आए और लूटपाट करने लगे. लूटपाट के दौरान पेट्रोल पंप कर्मचारी जनार्दन माजी से पर तीन गोलियां चलाई. एक गोली जनार्दन को लगी, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गए. मौके पर मौजूद एक बड़े वाहन के ड्राइवर ने शोर मचाया, जिसके बाद बदमाश भाग गए.
स्थानीय लोगों ने तुरंत घटना की जानकारी पुलिस को दी. घटना की जानकारी मिलते ही एसडीपीओ मनोज कुमार महतो, थाना प्रभारी रंजीत प्रसाद गुप्ता, सब इंस्पेक्टर मुकेश कुमार और एएसआई संतोष गोस्वामी घटनास्थल पर पहुंचे.
लोगों ने घायल कर्मचारी को इलाज के लिए जामताड़ा सदर अस्पताल पहुंचाया. वहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है. इस दौरान पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज की छानबीन की. समाचार लिखे जाने तक घटना में शामिल अपराधियों का पता नहीं चला है. 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow