जीएसटी परिषद की बैठक नौ सितंबर को, दरों को तर्कसंगत बनाने पर मंथन होगा

 NewDelhi :  केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में जीएसटी परिषद की बैठक नौ सितंबर को होगी. परिषद ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर अपने आधिकारिक खाते पर लिखा,  जीएसटी परिषद की 54वीं बैठक नौ सितंबर 2024 को नयी दिल्ली में होगी.केंद्र तथा राज्यों के वित्त मंत्रियों वाली जीएसटी परिषद, वस्तु एवं सेवा कर […] The post जीएसटी परिषद की बैठक नौ सितंबर को, दरों को तर्कसंगत बनाने पर मंथन होगा appeared first on lagatar.in.

Aug 14, 2024 - 05:30
 0  2
जीएसटी परिषद की बैठक नौ सितंबर को, दरों को तर्कसंगत बनाने पर मंथन होगा

 NewDelhi :  केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में जीएसटी परिषद की बैठक नौ सितंबर को होगी. परिषद ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर अपने आधिकारिक खाते पर लिखा,  जीएसटी परिषद की 54वीं बैठक नौ सितंबर 2024 को नयी दिल्ली में होगी.केंद्र तथा राज्यों के वित्त मंत्रियों वाली जीएसटी परिषद, वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) के संबंध में सर्वोच्च निर्णय लेने वाली संस्था है.

बैठक में दरों को युक्तिसंगत बनाने, कर स्लैब को कम करने पर चर्चा होगी

यह एक जुलाई 2017 से काम कर रही है. बैठक में दरों को युक्तिसंगत बनाने, कर स्लैब’ को कम करने के अलावा जीएसटी के तहत उलटा शुल्क हटाने पर चर्चा होने की उम्मीद है. पिछली परिषद की बैठक 23 जून को हुई थी, जिसके बाद सीतारमण ने कहा था कि जीएसटी परिषद की अगली बैठक में बिहार के उपमुख्यमंत्री सुमंत चौधरी के नेतृत्व में दरों को युक्तिसंगत बनाने पर गठित मंत्रिसमूह (जीओएम) कार्य की स्थिति और समिति द्वारा कवर किये गये पहलुओं तथा समिति के समक्ष लंबित कार्यों पर एक प्रस्तुति देगा.

 

The post जीएसटी परिषद की बैठक नौ सितंबर को, दरों को तर्कसंगत बनाने पर मंथन होगा appeared first on lagatar.in.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow