जैक 10वीं परीक्षा का पेपर लीक होना सरकार की नाकामी का सबूत : जयराम महतो
Ranchi : जैक 10वीं परीक्षा पेपर लीक मामले और मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना को लेकर डुमरी विधायक जयराम महतो ने सरकार को घेरा है. उन्होंने कहा कि दसवीं का पेपर लीक होना सरकार की नाकामी का सबूत है. यह सरकार की लापरवाही को दर्शाता है. विधायक ने कहा कि बच्चे हताश और परेशान हैं. उनका […]

Ranchi : जैक 10वीं परीक्षा पेपर लीक मामले और मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना को लेकर डुमरी विधायक जयराम महतो ने सरकार को घेरा है. उन्होंने कहा कि दसवीं का पेपर लीक होना सरकार की नाकामी का सबूत है. यह सरकार की लापरवाही को दर्शाता है.
विधायक ने कहा कि बच्चे हताश और परेशान हैं. उनका भविष्य अधर में लटका हुआ है. हर बार सरकार सिर्फ जांच के नाम पर टालमटोल करती है. सरकार ने पेपर लीक रोकने के लिए अब तक कोई ठोस उपाय नहीं किया है. कहा कि छात्रों और अभिभावकों के मन में यही सवाल है कि आखिर यह सिलसिला कब खत्म होगा?
समाधान निकालने की बजाय जनता को उलझाने में लगी है सरकार
जयराम महतो ने मंईयां सम्मान योजना को लेकर भी सरकार पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि योजना का प्रचार-प्रसार तो खूब किया गया, लेकिन छठी और सातवीं किस्त का अब तक पता नहीं है. राज्य की बहन-बेटियां पैसे का इंतजार कर रही हैं. लेकिन सरकार के पास कोई ठोस जवाब नहीं है. योजना का लाभ मिलने में देरी से जनता निराश है. सरकार समाधान निकालने की बजाय जनता को उलझाने में लगी हुई है.
सरकार से जवाब मांगेंगे, जनता के हक की आवाज उठायेंगे
डुमरी विधायक ने साफ किया कि वह सदन में सरकार से जवाब मांगेंगे और जनता के हक की आवाज उठायेंगे. उन्होंने कहा कि सरकार को अब जवाबदेह बनना होगा, सिर्फ जांच की बातें करने से समस्याओं का हल नहीं निकलेगा. बजट को लेकर जयराम महतो ने कहा कि राज्य की जनता बजट का इंतजार कर रही है. राज्य के लोगों का कल्याण हो, ऐसा बजट आना जाहिए.
What's Your Reaction?






