झांसी : मेडिकल कॉलेज के एनआईसीयू वार्ड में आग लगी, 10 नवजात शिशुओं की मौत, पीएम मोदी, सीएम योगी ने दुख जताया
Jhansi : उत्तर प्रदेश के झांसी के महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज में शुक्रवार को एनआईसीयू वार्ड में अचानक आग लगने से 10 नवजात शिशुओं की मौत हो गयी. इस दुर्घटना पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, पीएम मोदी और मंत्री योगी आदित्यनाथ ने गहरा दुख जताया है. शुक्रवार देर रात घटना की सूचना मिलते ही मुख्यमंत्री ने रातों-रात […] The post झांसी : मेडिकल कॉलेज के एनआईसीयू वार्ड में आग लगी, 10 नवजात शिशुओं की मौत, पीएम मोदी, सीएम योगी ने दुख जताया appeared first on lagatar.in.
Jhansi : उत्तर प्रदेश के झांसी के महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज में शुक्रवार को एनआईसीयू वार्ड में अचानक आग लगने से 10 नवजात शिशुओं की मौत हो गयी. इस दुर्घटना पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, पीएम मोदी और मंत्री योगी आदित्यनाथ ने गहरा दुख जताया है. शुक्रवार देर रात घटना की सूचना मिलते ही मुख्यमंत्री ने रातों-रात उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक और प्रमुख सचिव स्वास्थ्य को मौके पर भेजा. योगी आदित्यनाथ ने पूरी रात घटनास्थल से पल-पल की जानकारी ली. टीवी पर भी नजर बनाये रखी. मुख्यमंत्री ने प्रशासन को निर्देश दिये हैं कि तत्काल झांसी मेडिकल कॉलेज में हुई दुखद घटना में मृतक नवजातों के परिजनों को 5-5 लाख एवं गंभीर घायलों को 50-50 हजार रुपए सहायता उपलब्ध करायें.
Prime Minister Narendra Modi tweets, “…The fire accident at Jhansi Medical College in Uttar Pradesh is heart-wrenching. My deepest condolences to those who have lost their innocent children in this. I pray to God to give them the strength to bear this tremendous loss. The local… pic.twitter.com/680niozDvH
— ANI (@ANI) November 16, 2024
#WATCH | Uttar Pradesh: Visuals from Jhansi Medical College, where a massive fire broke out in the Neonatal Intensive Care Unit (NICU) last night.
The fire claimed the lives of 10 newborns pic.twitter.com/IL8gjieJOK
— ANI (@ANI) November 16, 2024
DNA tests may be conducted to identify Jhansi NICU fire victims, President Murmu calls incident ‘heartbreaking’
Read @ANI Story | https://t.co/zDl0hTAuMJ#JhansiHospital #UttarPradesh #JhansiFire pic.twitter.com/PwhPozvTfq
— ANI Digital (@ani_digital) November 16, 2024
#WATCH | Uttar Pradesh: Visuals from Jhansi Medical College, where a massive fire broke out in the Neonatal Intensive Care Unit (NICU) last night.
The fire claimed the lives of 10 newborns pic.twitter.com/0H4FVbcbB3
— ANI (@ANI) November 16, 2024
#WATCH | Jhansi Medical College tragedy | Kin of a newborn who died in the fire says, ” Our newborn was admitted here for one month. Yesterday there was an operation and after that, the baby was admitted there (NCIU). Around 10 pm yesterday the fire broke out, we rushed to take… pic.twitter.com/ZvXfIYq4yn
— ANI (@ANI) November 16, 2024
उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक महारानी लक्ष्मी बाई मेडिकल कॉलेज पहुंचे
यूपी के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक झांसी के महारानी लक्ष्मी बाई मेडिकल कॉलेज पहुंच गये हैं. उन्होंने नवजात शिशुओं के परिवारों से मुलाकात की. साथ ही घटना के त्रिस्तरीय जांच के निर्देश दिये हैं. सीएम योगी ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, जनपद झांसी स्थित मेडिकल कॉलेज के एनआईसीयू में घटित एक दुर्घटना में हुई बच्चों की मृत्यु अत्यंत दुखद एवं हृदयविदारक है. जिला प्रशासन तथा संबंधित अधिकारियों को युद्ध स्तर पर राहत एवं बचाव कार्यों को संचालित कराने के निर्देश दिये हैं. प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को सद्गति एवं घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें. उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने मेडिकल कॉलेज में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि नवजात शिशुओं की मौत बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है. हम परिजनों के साथ मिलकर नवजातों के शव की पहचान करने की कोशिश कर रहे हैं.
नवजात शिशुओं के परिवारों को वित्तीय सहायता प्रदान की जायेगी
उपमुख्यमंत्री ने कहा, पहली जांच प्रशासनिक स्तर पर होगी जो स्वास्थ्य विभाग करेगा, दूसरी जांच पुलिस प्रशासन करेगा, अग्निशमन विभाग टीम भी इसका हिस्सा होगी, तीसरा मजिस्ट्रियल जांच के भी निर्देश दिये गये हैं. उन्होंने कहा कि फरवरी में फायर सेफ्टी ऑडिट हुआ था और जून में मॉक ड्रिल भी हुई थी. ये घटना कैसे हुई और क्यों हुई. इस बारे में जांच रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है. नवजात शिशुओं के परिवारों को वित्तीय सहायता प्रदान की जायेगी. मुख्य चिकित्सा अधीक्षक सचिन माहौर ने बताया कि एनआईसीयू वार्ड में 54 बच्चे भर्ती थे. अचानक ऑक्सीजन कंसंट्रेटर के अंदर आग लग गयी. आग बुझाने के प्रयास किये गये लेकिन चूंकि कमरा अत्यधिक ऑक्सीजन युक्त था, इसलिए आग तेजी से फैल गयी. कई बच्चों को बचा लिया गया है. 10 बच्चों की मौत हो गयी. घायल बच्चों का इलाज चल रहा है.
The post झांसी : मेडिकल कॉलेज के एनआईसीयू वार्ड में आग लगी, 10 नवजात शिशुओं की मौत, पीएम मोदी, सीएम योगी ने दुख जताया appeared first on lagatar.in.
What's Your Reaction?