झारखंड के विकास के लिए विदेशी निवेश का द्वार खोलेंगे : सीएम

Ranchi: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 18 अप्रैल को रांची से दिल्ली के लिए रवाना होंगे, जहां से वे स्पेन और स्वीडन के लिए रवाना होंगे. इस विदेश दौरे पर उनके नेतृत्व में 11 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल विभिन्न कंपनियों और औद्योगिक संगठनों के प्रतिनिधियों से मुलाकात करेगा. इसे भी पढ़ें –जेपीएससी अध्यक्ष एल खियांग्ते को मिला नया आवास […]

Apr 18, 2025 - 05:30
 0  1
झारखंड के विकास के लिए विदेशी निवेश का द्वार खोलेंगे : सीएम

Ranchi: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 18 अप्रैल को रांची से दिल्ली के लिए रवाना होंगे, जहां से वे स्पेन और स्वीडन के लिए रवाना होंगे. इस विदेश दौरे पर उनके नेतृत्व में 11 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल विभिन्न कंपनियों और औद्योगिक संगठनों के प्रतिनिधियों से मुलाकात करेगा.

इसे भी पढ़ें –जेपीएससी अध्यक्ष एल खियांग्ते को मिला नया आवास

क्या है दौरा का उद्देश्य

इस दौरे का उद्देश्य विदेशी निवेशकों को झारखंड की औद्योगिक और निवेश नीति के बारे में जानकारी देना और निवेश के अवसरों को बढ़ावा देना है. प्रतिनिधिमंडल माइनिंग, ऑटोमोबाइल, इलेक्ट्रिक वाहन, एग्रो प्रोसेसिंग, क्लीन एनर्जी, ग्रीन एनर्जी, सोलर एनर्जी और महिला एवं बाल विकास जैसे क्षेत्रों में निवेश को बढ़ावा देने पर ध्यान केंद्रित करेगा.

दौरा कार्यक्रमः स्पेन में मुलाकातें

– 21 अप्रैल: रिन्यूएबल एनर्जी क्षेत्र की प्रमुख कंपनियों और औद्योगिक संगठनों के प्रतिनिधियों से मुलाकात, जिसमें स्पेनिश विंड एनर्जी एसोसिएशन और स्पेनिश सोलर फोटोवोल्टिक एसोसिएशन शामिल हैं.
– 22 अप्रैल: माइनिंग और स्टील सेक्टर की कंपनियों के प्रतिनिधियों से बातचीत.
– 23 अप्रैल: बर्सिलोना में कृषि मंत्रालय के प्रतिनिधियों से मुलाकात.
– स्वीडन में मुलाकातें
– 25 अप्रैल: क्लीन एनर्जी पर काम करने वाली कंपनियों के प्रतिनिधियों से मुलाकात.
– 26 अप्रैल: उद्यमियों के साथ वन टू वन मीटिंग.

2019 से 24 तक झारखंड में 19,383 करोड़ का हुआ विदेशी निवेश

विदेशी निवेश के मामले में झारखंड ने देश के टॉप 8 राज्यों में अपनी जगह बनाई है, जहां विदेशी निवेशकों का आकर्षण लगातार बढ़ रहा है. राज्य सरकार की कोशिश से झारखंड में औद्योगिक माहौल तैयार हो रहा है. जिससे निवेश में वृद्धि हो रही है.

वर्ष 2019-2024 के दौरान झारखंड में 19,383 करोड़ का प्रत्यक्ष विदेशी निवेश हुआ. सिर्फ वित्तीय वर्ष 2023-24 में करीब 44 करोड़ का निवेश हुआ, जो कोविड महामारी के दौर में भी बिहार, मध्य प्रदेश, राजस्थान और उत्तर प्रदेश जैसे बड़े राज्यों से अधिक था.
इसे भी पढ़ें –उपराष्ट्रपति ने चिंता जताई, कहा, अदालतें राष्ट्रपति को आदेश नहीं दे सकतीं… SC के हाथ में अनुच्छेद 142 न्यूक्लियर मिसाइल

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow