झारखंड कैबिनेटः विधवा व वृद्धा पेंशन की उम्र सीमा 80, नक्सल हिंसा में मारे गये पुलिसवालों के आश्रितों को अनुकंपा पर नौकरी समेत 81 प्रस्तावों पर मुहर
Ranchi: हेमंत कैबिनेट की बैठक मंगलवार को हुई. इसमें 81 प्रस्तावों पर मुहर लगी. जिन प्रस्तावों को कैबिनेट की मंजूरी मिली है वह इस प्रकार है. -सरकारी स्कूलों में स्कूल डायरी का वितरण किया जाएगा. -2051 लघु आंगनबाड़ी केंद्र को सक्षम आंगनबाड़ी केंद्र में तब्दील किया जाएगा. -विधवा और वृद्धा पेंशन की उम्र सीमा 80 […] The post झारखंड कैबिनेटः विधवा व वृद्धा पेंशन की उम्र सीमा 80, नक्सल हिंसा में मारे गये पुलिसवालों के आश्रितों को अनुकंपा पर नौकरी समेत 81 प्रस्तावों पर मुहर appeared first on lagatar.in.

Ranchi: हेमंत कैबिनेट की बैठक मंगलवार को हुई. इसमें 81 प्रस्तावों पर मुहर लगी. जिन प्रस्तावों को कैबिनेट की मंजूरी मिली है वह इस प्रकार है.
-सरकारी स्कूलों में स्कूल डायरी का वितरण किया जाएगा.
-2051 लघु आंगनबाड़ी केंद्र को सक्षम आंगनबाड़ी केंद्र में तब्दील किया जाएगा.
-विधवा और वृद्धा पेंशन की उम्र सीमा 80 कर दी गई और 1 हजार रुपया मिलेगा पेंशन.
-जल दर में संशोधन की स्वीकृति.
-गढ़वा में मल्टीपरपज कल्चर सेंटर बनेगा.
-नक्सली हिंसा में मारे गए पुलिस कर्मियों के अर्शित्रो को अनुकंपा पर के आधार पर मिलेगी नौकरी.
-रांची सदर अस्पताल में सीटी स्कैन और एमआरआई मशीन खरीदी जाएगी.
-प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कांग्रेस मंदिर झारखंड राज्य समन्वय समिति के सदस्य. राज्य मंत्री का मिलेगा दर्ज.
-संत जेवियर स्कूल डोरंडा को मिलेगा 1.50 एकड़ की भूमि 30 साल के लीज पर.
-रांची रिम्स के पुराने भवनों का होगा जीर्णोधार और नए भवन बनेंगे 1 अरब रुपया से.
-मुंबई में बनेगा नया झारखंड भवन जहां पर झारखंड से जाने वाली मजदूरों को रहने की सुविधा दी जाएगी. झारखंड से जाने वाले मजदूरों को इलाज के लिए रहने और खाने की सुविधा प्राप्त होगी. इस भवन में झारखंड के सभी जिलों में बनेगा बार काउंसिल का भवन.
-आंगनबाड़ी सहायिका सेविकाओं की नियुक्ति में अनुकंपा को प्राथमिकता देने का निर्णय.
-मरांग गोमके जयपाल सिंह मुंडा के परदेसी छात्रवृत्ति में कोटा बढ़ाया गया, अब 50 छात्र-छात्राएं विदेश पढ़ने जा सकते हैं
-सभी जिलों में पलाश मार्ट खुलेगा.
-कोल्हान के मुसाबनी में बनेगा नया डिग्री कॉलेज.
-देवघर में बनेगा नया डिग्री कॉलेज.
-गिरिडीह के तिसरी में बनेगा डिग्री कॉलेज.
-दुमका के नारायणपुर में खुलेगा नया डिग्री कॉलेज.
-हजारीबाग के बड़कागांव में बनेगा डिग्री कालेज.
-केंद्र सरकार के वक्फ बोर्ड संशोधन के लिए राज्य सरकार लिखेंगे केंद्र सरकार को पत्र.
इसे भी पढ़ें – जम्मू-कश्मीर : . नेशनल कॉन्फ्रेंस- कांग्रेस अलायंस 50 से अधिक सीटों के साथ प्रचंड बहुमत की ओर
The post झारखंड कैबिनेटः विधवा व वृद्धा पेंशन की उम्र सीमा 80, नक्सल हिंसा में मारे गये पुलिसवालों के आश्रितों को अनुकंपा पर नौकरी समेत 81 प्रस्तावों पर मुहर appeared first on lagatar.in.
What's Your Reaction?






