झारखंड में खाद्य पदार्थों के भाव आसमान पर, तेल 160 -175 रुपए लीटर, दाल 100-160 रुपये, मसालों की कीमत में आग लगी
Rehan Ahmad Ranchi : झारखंड में खाद्य पदार्थ सहित खाने के तेल और मसालों के दाम आसमान छू रहे हैं. सलोनी, इंजन छाप या हाथी ब्रांड सभी तेल 160 से 175 रुपए लीटर बिक रहे हैं. रिफाइन 175 रुपए लीटर मिल रहा है. छोटी इलायची 4000 रुपए किलो,बड़ी इलायची 2200 रुपए, लौंग 1300 रुपए, गोलकी […]
Rehan Ahmad
Ranchi : झारखंड में खाद्य पदार्थ सहित खाने के तेल और मसालों के दाम आसमान छू रहे हैं. सलोनी, इंजन छाप या हाथी ब्रांड सभी तेल 160 से 175 रुपए लीटर बिक रहे हैं. रिफाइन 175 रुपए लीटर मिल रहा है. छोटी इलायची 4000 रुपए किलो,बड़ी इलायची 2200 रुपए, लौंग 1300 रुपए, गोलकी 900 रुपए और जीरा 400 रुपए बिक रहा है. दलहन का भी यही हाल है, मूंग दाल 110, राहड़ दाल 160 रुपए, मसूर दाल 80 रुपए किलो बिक रही है. नाश्ते में खाने वाली ब्रेड की बात करें तो ब्राउन ब्रेड की कीमत 50 रुपये पहुंच गयी है. सामान्य ब्रेड की कीमत 45 रुपए है. पापड़ प्रति पैकेट 89 रुपए बिक रहा है. मक्खन 60 रुपए में 100 ग्राममिल रहा है.
खाद्य सामग्री दर प्रति किलो
सरसो सलोनी 160 रु.
फॉरच्यून रिफाइन 150 रु.
किंग रिफाइन 135 रु.
मसूर दाल 80 रु.
मूंग दाल 110 रु.
राहड़ दाल 160 रु.
चनादाल 65 रु.
किशमिश 250 रु.
काजू 900 रु.
नारियल, गड़ी 400 रु.
छोहारा 300 रु.
छोटी इलाइची 4000 रु.
बड़ी इलाइची 2200 रु.
लौंग 1300 रु.
गोलकी 900 रु.
जीरा 400 रु.
पापड़ 89 रु.
ब्रेड बड़ा 45 रु.
ब्रेड छोटा 23 रु.
ब्राउन ब्रेड 50, 55, 60 रु.
मक्खन 100 ग्राम 60 रु.
हाथी छाप सरसों तेल 160 रुपए,
इंजन छाप सरसों तेल 175
पतंजलि का सरसों तेल 175 रुपए
What's Your Reaction?